विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2012

अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बाईपास सर्जरी हुई

अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बाईपास सर्जरी हुई
मुंबई: भाजपा नेता और हिन्दी फिल्मों के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की सोमवार को एक अस्पताल में बाईपास सर्जरी की गई और वह कुछ दिन और अस्पताल में रहेंगे।

66 वर्षीय सिन्हा को 2 जुलाई को उपनगर अंधेरी के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने अपने घर पर चल रहे रंग-रोगन के काम के चलते सांस लेने में परेशानी की शिकायत की थी।

कोकिलाबेन अस्पताल के सीओओ डॉ. राम नारायण ने कहा, उन्हें सांस लेने में काफी कठिनाई होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच के दौरान कोरोनरी आर्टिरीज में ब्लॉकेज देखे गए। चिकित्सकीय सलाह पर उनकी बाईपास सर्जरी की गई। कार्डिक सर्जन डॉ अन्वय मुले ने सोमवार की सुबह सिन्हा का आपरेशन किया।

डॉ नारायण ने कहा, वह अब ठीक हैं और तेजी से उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों के प्यार और सहानुभूति के लिए शुक्रिया अदा किया है। सर्जरी के बाद नारायण ने कहा कि सिन्हा एक सप्ताह तक अस्पताल में रहेंगे।

1969 में फिल्मों में कैरियर की शुरुआत करने वाले इस अभिनेता को अभिनय के साथ-साथ उनकी जानदार आवाज के लिए पसंद किया जाता है। वह बाद में राजनीति में आए और फिलहाल बिहार की पटना साहिब सीट से लोकसभा सदस्य हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shatrughan Sinha Undergoes Bypass Surgery, Shatrughan Sinha, शत्रुघ्न सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा की बाईपास सर्जरी, Shatrughan In Hospital, अस्पताल में शत्रुघ्न
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com