महानायक अमिताभ बच्चन की 'षमिताभ' ने बॉक्स ऑफ़िस पर तीन दिनों में 13 करोड़ 25 लाख की कमाई कर ली है। बताया जा रहा है कि 'षमिताभ' को महानगरों में तो अच्छे खासे दर्शक नसीब हुए पर छोटे शहरों या सिंगल स्क्रीन्स पर फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिल पाए।
फिल्म में दक्षिण के अभिनेता धनुष हैं, वहीं साउथ के स्टार कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन भी। 'षमिताभ' में धनुष ने बोलने में असमर्थ व्यक्ति का किरदार निभाया है जिसे फिल्म में अमिताभ सिन्हा यानी अमिताभ बच्चन की आवाज़ नसीब होती है और धनुष बॉलीवुड के सुपरस्टार बनते हैं नाम रखा जाता है 'षमिताभ'।
फिल्म ने रिलीज़ के साथ ही दो दिनों में करीब आठ करोड़ की कमाई कर ली थी। शुक्रवार को 3.5 करोड़ रुपये और शनिवार को 4.75 करोड़ की 'षमिताभ' ने कमाई की। जबकि रविवार को कामकाजी लोगों की छुट्टी होने की वजह से 'षमिताभ' को फ़ायदा पहुंचा।
फ़िल्म ने रविवार को 5 करोड़ की कमाई कर ली। इस तरह अब तक 'षमिताभ' को बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 13 करोड़ 25 लाख की कमाई हुई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं