अपनी पत्नी मीरा के साथ शाहिद कपूर
7 जुलाई को बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की शादी दिल्ली से सटे गुड़गांव में हुई। यह शादी सादगीपूर्ण तरीके से हुई और इसमें चुनिंदा मेहमानों को ही बुलाया गया था। लेकिन रिसेप्शन कार्यक्रम में करीब 500 महमानों ने शिरकत की। मुंबई में रविवार को आयोजित रिसेप्शन पार्टी में लोवर परेल के पैलेडियम होटल में मेहमानों का तांता लगा रहा।
अमिताभ बच्चन, कंगना रानावत, विशाल भारद्वाज, साजिद नाडियाडवाला, नीलीमा आजमी, शाहिद के भाई इशान खट्टर, मसब गुप्ता, सोनू सूद, जेनेलिया, अब्बास मस्तान, विवान शाह, रमेश तोरानी इस पार्टी में पहुंचे।
शाहिद ने बॉलीवुड की ढेरों बड़ी कास्ट के साथ काम किया है और शायद ही कोई बड़ा निर्माता निर्देशक हो जिसने शाहिद को अपनी फिल्म में न लिया हो।
सूत्र बता रहे हैं कि रिसेप्शन पार्टी के लिए इस होटल को इसलिए चुना गया क्योंकि यहां पर निजता बनाए रखने के काफी अच्छे प्रबंध हैं। होटल का मुख्य द्वार अगवानी की पोर्च से करीब 100 मीटर की दूरी पर है और ऐसे में किसी भी जानी-मानी हस्ती को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
रिसेप्शन के लिए होटल के 36वें और 37वें फ्लोर पर बैंक्वेट हॉल बुक किए गए। होटल का टैरेस गार्डन भी बुक किया गया जहां से शहर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। बताया जा रहा है कि होटल के कुछ पांच स्थानों को बुक किया गया। मेकौंग, एसिलो, ज़ीनिथ पार्टी सूट, एक्जो और ली बाई इसमें शामिल हैं।
जहां तक खाने का सवाल है, दिल्ली में दी गई पार्टी में खाना पूरी तरह से शाकाहारी था, लेकिन मुंबई की पार्टी में तमाम तरह की वेराइटी यहां उनका इंतजार कर रही थी। पार्टी की शुरुआत रात 8.30 बजे हुई।
अमिताभ बच्चन, कंगना रानावत, विशाल भारद्वाज, साजिद नाडियाडवाला, नीलीमा आजमी, शाहिद के भाई इशान खट्टर, मसब गुप्ता, सोनू सूद, जेनेलिया, अब्बास मस्तान, विवान शाह, रमेश तोरानी इस पार्टी में पहुंचे।
शाहिद ने बॉलीवुड की ढेरों बड़ी कास्ट के साथ काम किया है और शायद ही कोई बड़ा निर्माता निर्देशक हो जिसने शाहिद को अपनी फिल्म में न लिया हो।
सूत्र बता रहे हैं कि रिसेप्शन पार्टी के लिए इस होटल को इसलिए चुना गया क्योंकि यहां पर निजता बनाए रखने के काफी अच्छे प्रबंध हैं। होटल का मुख्य द्वार अगवानी की पोर्च से करीब 100 मीटर की दूरी पर है और ऐसे में किसी भी जानी-मानी हस्ती को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
रिसेप्शन के लिए होटल के 36वें और 37वें फ्लोर पर बैंक्वेट हॉल बुक किए गए। होटल का टैरेस गार्डन भी बुक किया गया जहां से शहर का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। बताया जा रहा है कि होटल के कुछ पांच स्थानों को बुक किया गया। मेकौंग, एसिलो, ज़ीनिथ पार्टी सूट, एक्जो और ली बाई इसमें शामिल हैं।
जहां तक खाने का सवाल है, दिल्ली में दी गई पार्टी में खाना पूरी तरह से शाकाहारी था, लेकिन मुंबई की पार्टी में तमाम तरह की वेराइटी यहां उनका इंतजार कर रही थी। पार्टी की शुरुआत रात 8.30 बजे हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहिद कपूर, मुंबई में रिसेप्शन, शाहिद की शादी, Shahid Kapoor, Reception In Mumbai, Marriage Of Shahid Kapoor