पत्नी मीरा के साथ शाहिद कपूर
नई दिल्ली:
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत एक दूजे के हो चुके हैं। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की शादी उनसे 12 साल छोटी दिल्ली की 21 साल की मीरा राजपूत से हो गई है।
करीब 40 करीबियों के बीच इनकी शादी मंगलवार को हुई। शाहिद मीरा से 12 साल बड़े हैं पर एकसाथ उनकी तस्वीरें शायद ही उम्र के फ़ासले को बयां करती हैं।
इस साल बॉलीवुड की ये सबसे हाईप्रोफाइल शादी रही। सितारा जितना बड़ा था शादी उतनी ही सादी रही। दिल्ली के फ़ार्म हाउस में महज़ 40 महमानों के बीच मीरा और शाहिद ने सात फेरे लिए।
34 साल के शाहिद कपूर फ़िल्म जगत का बड़ा नाम हैं। वहीं 21 साल की मीरा दिल्ली के 'लेडी श्रीराम कॉलेज' से अभी ग्रैजुएट हुई हैं।
मिलन, 'राधा स्वामी व्यास' के सत्संग में हुआ। दोनों के परिवार इनके अनुयायी हैं इसलिए शादी की बात मिलते ही पक्की हो गई।
परिवार और मेहमानों के लिए गुड़गांव के ट्राइडेंट होटल में करीब 50 कमरे बुक कराए गए। वहीं शाहिद के लिए होटल में सुईट बुक हुआ जिसकी एक रात की क़ीमत 6 लाख है।
वैवाहिक कार्यक्रम को सादा और नामचीन हस्तियों से अछूता रखने की योजना रही पर मुंबई में 12 जुलाई को इनकी रिसेप्शन पार्टी रखी गई है जिसमें फ़िल्म से जुड़े लगभग हर एक को न्योता भेजा गया है।
दोनों के परिवारों ने सोमवार रात को भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया था। जिसमें शाहिद मीरा के साथ थिरकते दिखे थे।
इसी साल की शुरूआत में 34 साल के शाहिद ने दिल्ली की 21 साल की मीरा राजपूत से सगाई की थी।
करीब 40 करीबियों के बीच इनकी शादी मंगलवार को हुई। शाहिद मीरा से 12 साल बड़े हैं पर एकसाथ उनकी तस्वीरें शायद ही उम्र के फ़ासले को बयां करती हैं।
इस साल बॉलीवुड की ये सबसे हाईप्रोफाइल शादी रही। सितारा जितना बड़ा था शादी उतनी ही सादी रही। दिल्ली के फ़ार्म हाउस में महज़ 40 महमानों के बीच मीरा और शाहिद ने सात फेरे लिए।
34 साल के शाहिद कपूर फ़िल्म जगत का बड़ा नाम हैं। वहीं 21 साल की मीरा दिल्ली के 'लेडी श्रीराम कॉलेज' से अभी ग्रैजुएट हुई हैं।
मिलन, 'राधा स्वामी व्यास' के सत्संग में हुआ। दोनों के परिवार इनके अनुयायी हैं इसलिए शादी की बात मिलते ही पक्की हो गई।
परिवार और मेहमानों के लिए गुड़गांव के ट्राइडेंट होटल में करीब 50 कमरे बुक कराए गए। वहीं शाहिद के लिए होटल में सुईट बुक हुआ जिसकी एक रात की क़ीमत 6 लाख है।
वैवाहिक कार्यक्रम को सादा और नामचीन हस्तियों से अछूता रखने की योजना रही पर मुंबई में 12 जुलाई को इनकी रिसेप्शन पार्टी रखी गई है जिसमें फ़िल्म से जुड़े लगभग हर एक को न्योता भेजा गया है।
दोनों के परिवारों ने सोमवार रात को भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया था। जिसमें शाहिद मीरा के साथ थिरकते दिखे थे।
इसी साल की शुरूआत में 34 साल के शाहिद ने दिल्ली की 21 साल की मीरा राजपूत से सगाई की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहिद कपूर की शादी, मीरा राजपूत, शादी का एल्बम, बॉलीवुड अभिनेता, Shahid Kapoor, Shahid Kapoor Wedding, Shahid Kapoor Mira Rajput, Shahid Kapoor Marriage Album