विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2015

‘जागो पाकिस्तान जागो’ में नजर आएंगे शाहरुख और काजोल, दुबई में रिकॉर्ड हुए शो

‘जागो पाकिस्तान जागो’ में नजर आएंगे शाहरुख और काजोल, दुबई में रिकॉर्ड हुए शो
फिल्म से ली गई तस्वीर
कराची: हिंदी फिल्मों के लिए पाकिस्तान के एक महत्वपूर्ण बाजार के तौर पर उभरने के साथ शाहरुख खान और काजोल अपनी आगामी फिल्म ‘दिलवाले’ के प्रचार के लिए यहां के दो लोकप्रिय टेलीविजन कार्यक्रमों में नजर आने वाले हैं।
('दिलवाले' रिलीज होने से पहले देखना न भूले इस फिल्म का Preview)

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख और काजोल के अलावा वरुण धवन एवं कृति सैनन अहम किरदारों में होंगे। उन्होंने इन दोनों कार्यक्रमों की प्रस्तुतकर्ता शाइस्ता लोधी और सनम जंग के साथ दुबई में शो रिकॉर्ड किए। ये दोनों शो सुबह प्रसारित होते हैं।
(वायरल हुआ रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' का रियल स्टंट का वीडियो, देखें)

‘हम टीवी’ के एक अधिकारी ने कहा कि शाहरुख खान और काजोल सरहद के दोनों ओर मशहूर हैं तथा पाकिस्तान में भी उनके बहुत चाहने वाले हैं। यह चैनल ‘जागो पाकिस्तान जागो’ और ‘सितारे की सुबह’ नाम से दो लोकप्रिय कार्यक्रमों को प्रसारित करता है। शाहरुख और काजोल वाले शो 17 दिसंबर को प्रसारित किए जाएंगे।
('दिलवाले' शाहरुख खान करेंगे ‘सीआईडी’ के एसीपी प्रद्युम्न की मदद!)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जागो पाकिस्तान जागो, पाकिस्तान टीवी शो, शाहरुख खान, काजोल, फिल्म, दिलवाले, Jago Pakistan Jago, Pakistan TV Show, Shahrukh Khan, Kajol, Film, Dilwale