'जॉली एलएलबी' के एक दृश्य में अरशद वारसी
मुंबई:
राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाली फिल्म 'जॉली एलएलबी' के सीक्वल की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस फ़िल्म में अरशद वारसी एक बार फिर वकील की भूमिका में नज़र आएंगे। उन्होंने पहली फ़िल्म में भी यही भूमिका निभाई थी। फ़िल्म का निर्देशन भी सुभाष कपूर ही करेंगे।
फ़िल्म 'जॉली एलएलबी' एक ऐसी फिल्म थी, जिसने देश की न्याय प्रणाली पर कटाक्ष किया और इसकी कमजोरियों को जाहिर किया। फिल्म में दिखाया गया कि किस तरह अमीर लोग मुकदमे को घुमाते रहते हैं। इस फ़िल्म को दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे, साथ ही इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी-खासी कामयाबी हासिल की थी।
'जॉली एलएलबी' के सीक्वल में भी न्याय प्रणाली पर ही रोशनी डाली जाएगी, मगर नए केस के साथ। फ़िल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू हो जाएगी।
फ़िल्म 'गुड्डू रंगीला' के प्रचार के समय अरशद वारसी ने बताया, हम 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल बना रहे हैं और मैं इस फ़िल्म में जो भूमिका निभाने जा रहा हूं, वह बेहतरीन है। सीक्वल भी शानदार रहेगा, क्योंकि इसकी कहानी भी बेहतरीन है।
फ़िल्म 'जॉली एलएलबी' एक ऐसी फिल्म थी, जिसने देश की न्याय प्रणाली पर कटाक्ष किया और इसकी कमजोरियों को जाहिर किया। फिल्म में दिखाया गया कि किस तरह अमीर लोग मुकदमे को घुमाते रहते हैं। इस फ़िल्म को दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिले थे, साथ ही इसने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी-खासी कामयाबी हासिल की थी।
'जॉली एलएलबी' के सीक्वल में भी न्याय प्रणाली पर ही रोशनी डाली जाएगी, मगर नए केस के साथ। फ़िल्म की शूटिंग इस साल अक्टूबर में शुरू हो जाएगी।
फ़िल्म 'गुड्डू रंगीला' के प्रचार के समय अरशद वारसी ने बताया, हम 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल बना रहे हैं और मैं इस फ़िल्म में जो भूमिका निभाने जा रहा हूं, वह बेहतरीन है। सीक्वल भी शानदार रहेगा, क्योंकि इसकी कहानी भी बेहतरीन है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं