विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

'हीरो' के रीमेक को लेकर विवादों में घिरे सलमान खान

'हीरो' के रीमेक को लेकर विवादों में घिरे सलमान खान
सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई: सलमान खान एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। 90 के दशक में आई फिल्म 'हीरो' के स्क्रिप्ट राइटर के परिजनों ने सलमान खान और सुभाष घई पर आरोप लगाया है कि दोनों अपने वादे से मुकर रहे हैं।

राम केलकर ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी। उनके पारिवारिक सदस्यों ने सलमान खान और सुभाष घई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि दोनों ने अपने वादे को नहीं निभाया है, जबकि फिल्म का रीमेक एक बार फिर बनकर तैयार है।

सूत्रों ने बताया कि केलकर के परिवार से वादा किया गया था कि उनको भी रॉयल्टी दी जाएगी। रीमेक बनने की घोषणा के समय ही यह कहा गया था। अब फिल्म तैयार है। मगर अब तक वादा पूरा नहीं किया गया है।

ये शिकायत फिल्म राइटर्स एसोसिएशन और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन में दर्ज कराई गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, हीरो, सुभाष घई, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Salman Khan, Hero, Subhash Ghai, Hindi News
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com