विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2016

सलमान खान ने गोवा के प्राइवेट बीच पर परिवार के साथ मनाई दिवाली, देखें PHOTOS

सलमान खान ने गोवा के प्राइवेट बीच पर परिवार के साथ मनाई दिवाली, देखें PHOTOS
सलमान खान इन दिनों फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
नई दिल्ली: अगर आपके पास एक बड़ा परिवार है जो हमेशा साथ रहना पसंद करता है तो आप कभी अकेलापन महसूस नहीं करते. यह बात अभिनेता सलमान खान के लिए एकदम फिट बैठती है जो हमेशा कोशिश करते हैं कि किसी भी खास मौके पर उनका पूरा परिवार एक साथ रहे. इस दिवाली के मौके पर वह गोवा में थे और तस्वीरें देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनके परिवार नें छुट्टियों का भरपूर मज़ा लिया.

हमें लगा नहीं था कि 'बिग बॉस' और 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में व्यस्त सलमान खान परिवार के साथ छुट्टी बिताने के लिए समय निकाल पाएंगे. लेकिन जब बात फैमिली की हो तो सलमान खान वक्त निकाल ही लेते है. गोवा के एक खूबसूरत प्राइवेट बीच पर ली गई फोटो में सलमान के साथ उनकी बहन अलवीरा के पति अतुल अग्निहोत्री, सोहेल, उनकी पत्नी सीमा और बेटे, अर्पिता शर्मा, उनके पति आयुष शर्मा और परिवार का सबसे नन्हा सदस्य आहिल नज़र आ रहा है. हालांकि फोटो में सलमान के माता-पिता और उनके भाई अरबाज़ खान नज़र नहीं आ रहे हैं.
 
 

Family Time

A photo posted by Aayush Sharma (@aaysharma) on


इससे पहले आयुष ने अर्पिता और आहिल के साथ अपनी पूलसाइड फोटो भी शेयर की थी.
 
 

Happy Times with my @arpitakhansharma

A photo posted by Aayush Sharma (@aaysharma) on


 

 
 

Happy Diwali #peacelovelight

A photo posted by Seema Khan (@seemakhan76) on



अतुल अग्निहोत्री ने होटल के लॉन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिन्हें देख आपका भी वहां छुट्टियां मनाने का मन करेगा.
 
 

#goa

A photo posted by Atul Agnihotri (@atulreellife) on


 
 

A photo posted by Atul Agnihotri (@atulreellife) on


 
 

A photo posted by Atul Agnihotri (@atulreellife) on



सलमान खान ही नहीं, फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में उनके सह-कलाकार अक्षय कुमार भी केप टाउन में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. सलमान खान इन दिनों कबीर खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके बाद वह यशराज फिल्म्स की 'टाइगर ज़िंदा है' की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म में कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में होंगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिवाली, सलमान खान, अर्पिता खान, गोवा में दिवाली, सलमान की दिवाली, Diwali, Salman Khan, Arpita Khan, Diwali In Goa, Salman Diwali
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com