विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2015

PICS: जब 'बिग बॉस' में सलमान और शाहरुख ने उड़ाया मीडिया का मजाक...

PICS: जब 'बिग बॉस' में सलमान और शाहरुख ने उड़ाया मीडिया का मजाक...
शाहरुख और सलमान खान (फाइल फोटो)
मुंबई: सलमान खान और शाहरुख खान की दोस्ती हो या झगड़े, ये सब मीडिया की सुर्खियां होती हैं। मीडिया ने जो कुछ भी दिखाया या लिखा उस पर सलमान और शाहरुख ने 'बिग बॉस' में मीडिया का मजाक उड़ाया। इतना ही नहीं, मजाक में ही सही, पर शाहरुख और सलमान दोनों ने मीडिया को गलत और जिम्मेदार भी ठहराया।
 

जब से 'बिग बॉस' में शाहरुख फिल्म 'दिलवाले' का प्रमोशन करने जाने वाले थे, तब से दोनों के एक साथ वाले वीडियो टीवी चैनलों पर प्रोमो के तौर चलाए जा रहे थे, जिसमें कभी दोस्ती के गाने तो कभी उनकी फिल्म 'करण अर्जुन' के डॉयलॉग दिखाए जा रहे थे।
 

जब शो पर शाहरुख और सलमान आए तो कुछ गेम खेले गए, जिसमें मीडिया का मजाक उड़ाना भी शामिल था। शाहरुख और सलमान ने मजाक उड़ाते हुए कहा कि मीडिया ने वो दिखाया और लिखा जो कभी हुआ ही नहीं। एक दृश्य में दिखाया की किस तरह मीडिया ने बताया कि शाहरुख और सलमान एक दूसरे का गिरेबान पकड़ कर मारपीट कर रहे हैं, जबकि वो दोनों एक दूसरे की शर्ट साफ़ कर रहे थे क्योंकि उसमें लिपिस्टिक लगे हुए थे।
 

तो क्या शाहरुख और सलमान के बीच कभी झगडे नहीं हुए थे या फिर इनके झगड़े के लिए मीडिया जिम्मेदार थी? बात कुछ समझ नहीं आई क्योंकि ये अपनी लड़ाइयों का जिम्मेदार भी ये मीडिया को क्यों मानते हैं, खुद को क्यों नहीं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिग बॉस, सलमान खान, शाहरुख खान, मीडिया, Big Boss, Salman Khan, Shahrukh Khan, Media