विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2015

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सलमा हायक को 50 की होने से लगता था डर

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सलमा हायक को 50 की होने से लगता था डर
सलमा हायक और ऐश्वर्या राय बच्चन कान समारोह के दौरान (फाइल फोटो)
लॉस एंजेलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री सलमा हायक ने स्वीकार किया है पहले उन्हें 50 साल की होने की बात से लगता था।

वेबसाइट 'मिरर डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, सलमा सितंबर महीने में 49 साल की हो रही हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें उम्रदराज होने से डर लगता था।

सलमा ने कहा, पहले जब मैं यह कल्पना करती थी कि उम्रदराज होकर मैं कैसी दिखूंगी और मेरी जिंदगी कैसी होगी, तो डर जाती थी। मैंने खुद की उम्रदराज महिला के रूप में कल्पना की, लेकिन मुझे लगता है कि अब भी मैं ठीक दिखती हूं और अपने आप से खुश हूं।

सलमा ने हालांकि यह भी कहा कि अब वह 50 साल की होने को लेकर चिंतित नहीं हैं, क्योंकि इस उम्र में भी महिलाओं में प्रजनन क्षमता होती है। सलमा 41 साल की उम्र में पहले बच्चे की मां बनी थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमा हायक, हॉलीवुड अभिनेत्री, सलमा की उम्र, Salma Hayek, Hollywood Actress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com