विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2012

सलमान के लिए मील का पत्थर साबित होगी 'एक था...' : सलीम

सलमान के लिए मील का पत्थर साबित होगी 'एक था...' : सलीम
मुंबई: अनुभवी पटकथा लेखक सलीम खान मानते है कि फिल्म 'एक था टाइगर' उनके अभिनेता बेटे सलमान खान के करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी।  

'एक था टाइगर' के निर्देशक कबीर खान ने फिल्म सलीम को दिखाई थी और वह इसे देखकर बहुत खुश हुए।  कबीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, मैंने 'एक था टाइगर' हिन्दी सिनेमा के दिग्गज पटकथा लेखक को दिखाई। फिल्म समाप्त होने के बाद उन्होंने मुझे गले लगा लिया और कहा, 'अब सो जाओ बेटा'। उन्होंने हंसते हुए कहा कि यह फिल्म सलमान के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित 'एक था टाइगर' 15 अगस्त को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म में सलमान और कैटरीना कैफ चार वर्षों बाद एक-साथ नजर आएंगे। दोनों कलाकार आखिरी बार वर्ष 2008 में आई 'युवराज' में इकट्ठा नजर आए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Saleem Khan On Ek Tha Tiger, Salman Khan, Ek Tha Tiger, एक था टाइगर, एक था टाइगर पर सलीम खान, सलमान खान