विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2015

एनआरआई से मारपीट के मामले में सैफ अली खान की आज कोर्ट में पेशी

एनआरआई से मारपीट के मामले में सैफ अली खान की आज कोर्ट में पेशी
सैफ अली खान की फाइल तस्वीर
मुंबई: ताज होटल में साल 2012 में एक एनआरआई से मारपीट के मामले में अभिनेता सैफ अली खान को आज किला कोर्ट में पेश होना होगा। पिछली सुनवाई में वो शूटिंग के लिए विदेश में होने की वजह से नहीं आ पाए थे।

उस वक़्त सरकारी वकील वाजिद शेख ने सैफ के खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की थी। पिछली तारीख पर सैफ के वकील द्वारा पेशी से छूट की अर्जी पर अदालत नाराज दिखी थी। इसलिए आज सैफ का अदालत आना लगभग तय माना जा रहा है।

सैफ अली पर 22 फरवरी, 2012 को ताज होटल में मारपीट का मामला दर्ज है। केस के मुताबिक सैफ अली अपने दोस्त बिलाल ताजदार अमरोही और शकील अफजल के साथ होटल में डिनर करने गए थे। वहां किसी बात को लेकर एनआरआई इकबाल शर्मा से उनकी झड़प हो गई थी। इक़बाल शर्मा ने कोलाबा पुलिस स्टेशन में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैफ अली खान, सैफ अली खान मुकदमा, होटल में मारपीट, सैफ अली खान मारपीट मामला, एनआरआई से मारपीट, Saif Ali Khan, Saif Ali Khan Case, Saif Ali Khan Brawl