विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2015

45 साल के हुए 'छोटे नवाब', बोले- बढ़ती उम्र की फिक्र नहीं

45 साल के हुए 'छोटे नवाब', बोले- बढ़ती उम्र की फिक्र नहीं
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान 45 साल के हो गए और उन्होंने कहा कि उम्र बढ़ने से वह परेशान नहीं हैं और वह अपनी उम्र को लेकर खुश हैं।

सैफ ने कहा, 'उम्र से मुझे डर नहीं है। 45 साल की उम्र मुझे अच्छी लगती है और यह बेहतरीन उम्र है।' उन्होंने कहा कि वह अपना जन्मदिन अपने परिवार के साथ मनाएंगे।

सैफ ने कहा, 'जन्मदिन मनाने के लिए मेरे पास कोई खास योजना नहीं है। मैं अपने बच्चों, पत्नी और परिवार के साथ इसे मनाउंगा।'

सैफ आने वाले दिनों में कबीर खान की एक्शन फिल्म 'फैंटम' में नजर आएंगे। उन्होंने स्वस्थ जीवन और जिम्मेदार जीवनशैली के महत्व पर जोर दिया।

पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ ने 'मैं खिलाड़ी- तू अनाड़ी', 'ये दिल्लगी', 'दिल चाहता है' सहित कई मशहूर फिल्मों में काम किया है। सैफ राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किए जा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैफ अली खान, सैफ का जन्मदिन, छोटे नवाब, Saif Ali Khan, Saif Birthday, Chhote Nawab