विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2014

सैफ 'हमशकल्स' में ससुर जी की नकल करते दिखेंगे

सैफ 'हमशकल्स' में ससुर जी की नकल करते दिखेंगे
मुंबई:

सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म 'हमशकल्स' में अपने अभिनेता ससुर रणधीर कपूर की नकल उतारते दिखेंगे। उनका मानना है कि नकल उतारना खुशामद करने का सर्वोच्च प्रारूप है और यह उन्हें इज्जत देने का तरीका है।

43 वर्षीया सैफ ने कहा, फिल्म में बहुत से कलाकारों ने अन्य अभिनेताओं की नकल उतारी है। नकल उतारने के मामले में डब्बूजी (रणधीर) साजिद खान के पसंदीदा विषय हैं।

उन्होंने कहा, कहा गया है कि नकल उतारना खुशामद करने का सर्वोच्च प्रारूप है और क्योंकि मैं अपने ससुर जी की बहुत इज्जत करता हूं तो हमने उन्हें इस सर्वोच्च तरीके से इज्जत देने का फैसला लिया।

बिपाशा बसु और फिल्म के निर्देशक साजिद खान को छोड़कर 'हमशकल्स' की पूरी टीम यहां फिल्म के प्रचार के लिए मौजूद थी। फिल्म 20 जून को रिलीज हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैफ अली खान, रणधीर कपूर, हमशक्ल्स, रणधीर कपूर की एक्टिंग, Saif Ali Khan, Randhir Kapoor, Humshakals