विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2014

'रियासत' : 'काका' की आखिरी फिल्म को रेटिंग में बांधना मुनासिब नहीं

'रियासत' : 'काका' की आखिरी फिल्म को रेटिंग में बांधना मुनासिब नहीं
मुंबई:

फिल्म 'रियासत' एक ऐसे ताकतवर शख्स की कहानी है, जिसकी अपनी सरकार है... फिल्म में इस किरदार का नाम है 'साहेब', जिसे निभाया है गुज़रे ज़माने के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक, और देश के पहले 'सुपरस्टार' कहलाने वाले राजेश खन्ना ने... 'साहेब' के दरबार में सताए हुए लोग इंसाफ के लिए पहुंचते हैं, और पाते हैं, सो, 'रियासत' को हम 'गॉडफादर' से प्रेरित कहानी भी कह सकते हैं, या बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकार' से प्रेरित भी...

वैसे, हम जानते हैं कि प्यार से 'काका' कहकर पुकारे जाने वाले राजेश खन्ना की आखिरी फिल्म है 'रियासत', जिसके पूरा होने से पहले ही उनका निधन हो गया था... इस वजह से फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी, और निर्देशक अशोक त्यागी को कहानी को जोड़-तोड़कर कुल डेढ़ घंटे का बनाना पड़ा... 'काका' फिल्म की डबिंग भी नहीं कर पाए थे, इसलिए उनके डायलॉग्स को 'सिक साउंड' कर इस फिल्म को मुकम्मल तस्वीर दी गई...

अगर 'काका' फिल्म की शूटिंग पूरी कर पाते, और अपने डायलॉग्स की डबिंग खुद कर पाते तो 'रियासत' का मज़ा और बढ़ जाता, लेकिन होनी को कौन टाल सकता है... फिल्म के निर्माता दिबाकर सहगल, विजय सिरोही और निर्देशक अशोक त्यागी की तारीफ करनी पड़ेगी, जिन्होंने आधी-अधूरी फिल्म को भी किसी तरह पूरी करके थिएटर तक पहुंचाने का काम किया...

फिल्म चाहे जैसी भी हो, लेकिन राजेश खन्ना के अभिनय की आखिरी झलकियां दर्शकों तक पहुंच चुकी हैं... बतौर समीक्षक इस फिल्म को मैं कोई रेटिंग नहीं दूंगा, क्योंकि न सिर्फ इस फिल्म को रिलीज़ करने का बड़ा साहस दिखाया गया है, बल्कि सालों हमारा मनोरंजन कर चुके राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार की यह आखिरी फिल्म है... 'काका' को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी इस आखिरी फिल्म को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर ही रिलीज़ भी किया गया है, सो, ऐसे में 'रियासत' को नंबरों से बांधना मुनासिब नहीं...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजेश खन्ना, रियासत, राजेश खन्ना की आखिरी फिल्म, फिल्म रिव्यू, फिल्म समीक्षा, Rajesh Khanna, Riyasat, Rajesh Khanna's Last Film, Film Review, Movie Review