फिल्म 'मैं तेरा हीरो' की कहानी है, एक नौजवान लड़के सीनू की, जो पढ़ाई में फेल होता रहता है, लेकिन मस्ती खूब करता है। उसकी शरारतों से कॉलेज से लेकर शहर तक के लोग परेशान हैं।
सीनू को सुनैना नाम की एक ऐसी लड़की से प्यार हो जाता है, जिससे एक पुलिस इंस्पेक्टर जबरदस्ती शादी करना चाहता है। सीनू के रोल में हैं वरुण और सुनैना का किरदार निभा रही हैं इलियाना डिक्रूज।
फिल्म 'मैं तेरा हीरो' से डेविड धवन और उनके बेटे वरुण धवन की डायरेक्टर−एक्टर जोड़ी पर्दे पर पहली बार उतरी है और उसने काफी धमाल मचाया है।
यह पूरी तरह से डेविड धवन के स्टाइल की फिल्म है, जिसमें आप खूब हंसेंगे। इस फिल्म में भी डेविड की पिछली फिल्मों की तरह एक हीरो और दो हीरोइनें, हंसाने के लिए ढेर सारे करेक्टर्स, हंसाने वाली सिचुएशन्स और चुटकुले हैं।
फिल्म को फनी बनाने के लिए कई जगह पुरानी फिल्मों के सीन्स और डायलॉग्स की नकल भी की गई है, जो बुरी नहीं लगती। वरुण धवन ने बेहतरीन अभिनय किया है और साथ ही उनकी एक्टिंग में कई जगह गोविंदा और सलमान की झलक देखने को मिली।
डेविड ने अपने बेटे को एक हीरो की तरह पेश किया है और फिल्म की जबरदस्त पैकेजिंग की है। फिल्म का पेस काफी अच्छा है। अपनी कॉमेडी के लिए जाने जाने वाले डायरेक्टर डेविड धवन की काफी समय बाद एक उनके ही स्टाइल की बेहतरीन फिल्म के साथ वापसी कह सकते हैं।
इलियाना डिक्रूज, नरगिस फाखरी, अनुपम खेर, सौरभ शुकला, शक्ति कपूर, अरुनोदय सिंह और राजपाल यादव ने अपने-अपने किरदारों को बेहतरीन तरीके से पेश किया है।
'मैं तेरा हीरो' में कॉमेडी है, रोमांस है, एक्शन है और ट्विस्ट एंड टर्न्स भी हैं। सबसे खास बात यह है कि फिल्म एंटरटेनिंग और फुल टाइम पास है, जिसे हर उम्र के लोग देखकर मजे ले सकते है। इसलिए इस फिल्म के लिए मेरी रेटिंग हैं, 3.5 स्टार्स।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं