
मुंबई:
निर्देशक अनुराग कश्यप और अभिनेता रणबीर कपूर की बहुचर्चित फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का ट्रेलर मुम्बई के पांच सितारा होटल में जारी किया गया। इस मौके पर फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी।
'बॉम्बे वेलवेट' में 60 के दशक का बॉम्बे दिखाया जाएगा, जिसमें रणबीर कपूर जॉनी बलराज और अनुष्का शर्मा रोज़ी की भूमिका निभा रही हैं। करण जौहर इस फ़िल्म में खंबाटा की भूमिका में हैं, जो इस फिल्म का विलेन है। 60 के दशक के मुम्बई को दर्शाने के लिए खासा टाइम और खासी मेहनत लगी है। निर्देशक अनुराग कश्यप के मुताबिक, हमने ढेर सारी रिसर्च की। पुरानी फिल्में देखी उस दौर के मुम्बई का सेट बनाने के लिए।
वहीं जॉनी बलराज का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर और रोज़ी की भूमिका निभाने वाली अनुष्का ने बताया कि उनके लिए यह किरदार मुश्किल इसलिए नहीं था, क्योंकि अनुराग कश्यप की टीम ने सारा रिसर्च करके उन्हें बता दिया था कि उन्हें क्या करना है।
फ़िल्म में विलेन का रोल कर रहे करण जौहर ने कहा कि, जब अनुराग मेरे पास आए थे तो मुझे लगा कि वह मुझे बतौर प्रोड्यूसर इस फ़िल्म से जोड़ना चाहते हैं। मुझे कहानी और खंबाटा की भूमिका अच्छी लगी तब उन्होंने इस किरदार को निभाने का ऑफर दे दिया।
इस फिल्म से सबको ढेर सारी उम्मीदें हैं, क्योंकि रणबीर कपूर की पिछली दो फिल्में 'बेशर्म' और 'रॉय' बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी हैं और अनुराग कश्यप की पिछली फिल्म 'अग्ली' का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था। ऐसे में इनकी साख के साथ-साथ 80 करोड़ रुपयों का बजट भी लगा है फिल्म में जिसका रिजल्ट 15 मई को आएगा जब 'बॉम्बे वेलवेट' रिलीज़ होगी।
'बॉम्बे वेलवेट' में 60 के दशक का बॉम्बे दिखाया जाएगा, जिसमें रणबीर कपूर जॉनी बलराज और अनुष्का शर्मा रोज़ी की भूमिका निभा रही हैं। करण जौहर इस फ़िल्म में खंबाटा की भूमिका में हैं, जो इस फिल्म का विलेन है। 60 के दशक के मुम्बई को दर्शाने के लिए खासा टाइम और खासी मेहनत लगी है। निर्देशक अनुराग कश्यप के मुताबिक, हमने ढेर सारी रिसर्च की। पुरानी फिल्में देखी उस दौर के मुम्बई का सेट बनाने के लिए।
वहीं जॉनी बलराज का किरदार निभाने वाले रणबीर कपूर और रोज़ी की भूमिका निभाने वाली अनुष्का ने बताया कि उनके लिए यह किरदार मुश्किल इसलिए नहीं था, क्योंकि अनुराग कश्यप की टीम ने सारा रिसर्च करके उन्हें बता दिया था कि उन्हें क्या करना है।
फ़िल्म में विलेन का रोल कर रहे करण जौहर ने कहा कि, जब अनुराग मेरे पास आए थे तो मुझे लगा कि वह मुझे बतौर प्रोड्यूसर इस फ़िल्म से जोड़ना चाहते हैं। मुझे कहानी और खंबाटा की भूमिका अच्छी लगी तब उन्होंने इस किरदार को निभाने का ऑफर दे दिया।
इस फिल्म से सबको ढेर सारी उम्मीदें हैं, क्योंकि रणबीर कपूर की पिछली दो फिल्में 'बेशर्म' और 'रॉय' बुरी तरह फ्लॉप हो चुकी हैं और अनुराग कश्यप की पिछली फिल्म 'अग्ली' का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था। ऐसे में इनकी साख के साथ-साथ 80 करोड़ रुपयों का बजट भी लगा है फिल्म में जिसका रिजल्ट 15 मई को आएगा जब 'बॉम्बे वेलवेट' रिलीज़ होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं