विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2017

इस 32 साल के एक्‍टर ने फिल्‍म 'राबता' में निभाया है 324 साल के आदमी का किरदार, पहचाने आप?

इस 32 साल के एक्‍टर ने फिल्‍म 'राबता' में निभाया है 324 साल के आदमी का किरदार, पहचाने आप?
नई दिल्‍ली: एक्‍टर सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन की फिल्‍म 'राबता' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. ट्रेलर के बाद कृति और सुशांत की केमिस्‍ट्री पर तो सब का ध्‍यान गया है लेकिन एक एक्‍टर है जिसे इस ट्रेलर में देखकर भी किसी ने नहीं पहचाना है. हमें उम्‍मीद है कि आप भी उन्‍हें नहीं पहचान पाए होंगे, तो हम बता देते हैं कि इस ट्रेलर में 'क्‍वीन' और 'ट्रैप्‍ड' जैसी फिल्‍मों के एक्‍टर राजकुमार राव भी नजर आए हैं. दरअसल राजकुमार राव को पहचानना इसलिए मुश्किल हो रहा है क्‍योंकि 32 साल का यह हीरो फिल्‍म में 324 साल के व्‍यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. राजकुमार राव इस फिल्‍म में बेहद छोटे से किरदार में नजर आने वाले हैं.

फिल्‍म के डायरेक्‍टर दिनेश विजान ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि राजकुमार काफी विनम्र हैं कि उन्‍होंने इस रोल को किया. उन्‍होंने बताया कि 32 साल के राजकुमार को 324 साल का व्‍यक्ति बनाना काफी मुश्किल भरा काम था. उन्‍होंने आईएएनएस को बताया , 'उनका मेकअप करना और किरदार के लिए उन्‍हें तैयार करना काफी थका देने वाली प्रक्रिया था लेकिन फिर भी राजकुमार इसके लिए घंटों बैठते थे. मुझे लगता है कि प्रोस्थेटिक मेकअप की मदद से पहचान न आने की इस बात ने ही राजकुमार को यह रोल करने के लिए प्रभावित किया है.

डायरेक्‍टर दिनेश विजान ने बताया कि इस किरदार का फाइनल लुक चुनने से पहले लगभग 16 तरह के मेकअप लुक टेस्‍ट किए गए थे. इस फिल्‍म में राजकुमार राव का मेकअप करने के लिए लॉस ऐंजलिस से मेकअप आर्टिस्‍ट की टीम आई थी. राजकुमार ने फिल्‍म के किरदार के लिए मेकअप के साथ ही अपनी आवाज में भी काफी परिवर्तन किया है.

फिल्‍म में अपना लुक खुद राजकुमार राव ने ट्विटर पर भी शेयर किया है.
 
वहीं अपने किरदार के बारे में राजकुमार का कहना है, 'एक एक्‍टर के लिए यह करना काफी मजेदार रहता है. डिनो (दिनेश) का न‍जरिया एक निर्देशक के तौर पर पूरी तरह साफ है और वह एक्‍टर के तौर पर काम करने का पूरा मौका देते हैं. इस तरह के मेकअप को करने में 4 से 5 घंटे लगते थे और फिर इसके अंदर मुझे पसीना आने लगता था. मुझे इसके लिए काफी धैर्य रखना पड़ा.'

इस‍ फिल्‍म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ है. फिल्‍म में कृति और सुशांत की प्रेम कहानी दो अलग-अलग समय में दिखायी जाएगी. यह फिल्‍म 9 जून को रिलीज हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com