विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2016

न्यूयॉर्क में मिलीं प्रियंका और परिणीति, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर भी पहुंचे

न्यूयॉर्क में मिलीं प्रियंका और परिणीति, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर भी पहुंचे
न्यूयॉर्क: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से न्‍यूयॉर्क में उनकी छोटी बहन परिणीति चोपड़ा, आदित्य रॉय कपूर और वरुण धवन मुलाकात करने पहुंचे.
 

परिणीति, आदित्य और वरुण अपने ‘ड्रीम टीम’ कंसर्ट के लिए अमेरिका की यात्रा पर है और इसी दौरान उन्होंने मौका पाकर प्रियंका से मुलाकात की जो यहां ‘क्वांटिको’ के दूसरे संस्करण की शूटिंग कर रही हैं.

परिणीति ने अपनी बड़ी बहन के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की और लिखा, ‘‘उनके साथ न्यूयॉर्क में दोपहर का भोजन, बहुत मजा आया प्रियंका चोपड़ा.’’ चारों कलाकारों की साथ में दोपहर का भोजन करते हुए एक तस्वीर भी आई है. ‘ड्रीम टीम’ में कैटरीना कैफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट, करण जौहर और बादशाह भी हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन, ड्रीम टीम कॉन्‍सर्ट, Priyanka Chopra, Parineeti Chopra, Aditya Roy Kapoor, Varun Dhawan, Dream Team Concert
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com