
ऋषिकेश में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और उनके पति।
देहरादून:
आईपीएल में अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िताब की रेस से बाहर होने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा सोमवार देर रात अचानक ऋषिकेश पहुंच गई। प्रीति के साथ उनके पति जीन गुडएनफ भी थे। नवदंपती ने मुंह ढंककर पहले विशेष अनुष्ठान किया और बाद में गंगा आरती में शिरकत की। प्रीति ने आश्रम के लोगों से खास गुजारिश की थी उनके आने और पूजा पाठ की खबर किसी बाहरी इंसान या मीडिया कर्मी को न लगे।
तीर्थनगरी ॠषिकेश के परमार्थ आश्रम में अपने पति के साथ पहुंची प्रीति जिंटा ने गंगा किनारे अनुष्ठान किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी।प्रीति छिपते- छिपाते ॠषिकेश के परमार्थ गंगा घाट पर पंहुची, जहां उन्होंने अपने पति के साथ हवन व गंगा आरती की। इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे को दुपट्टे से ढंक रखा था ताकि वह एकांत में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना व आरती कर सके। परमार्थ आश्रम से जाने से पूर्व प्रीति जिंटा ने आश्रम के विजिटर बुक में अपने ॠषिकेश के अनुभव भी लिखे।
तीर्थनगरी ॠषिकेश के परमार्थ आश्रम में अपने पति के साथ पहुंची प्रीति जिंटा ने गंगा किनारे अनुष्ठान किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी।प्रीति छिपते- छिपाते ॠषिकेश के परमार्थ गंगा घाट पर पंहुची, जहां उन्होंने अपने पति के साथ हवन व गंगा आरती की। इस दौरान उन्होंने अपने चेहरे को दुपट्टे से ढंक रखा था ताकि वह एकांत में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना व आरती कर सके। परमार्थ आश्रम से जाने से पूर्व प्रीति जिंटा ने आश्रम के विजिटर बुक में अपने ॠषिकेश के अनुभव भी लिखे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं