यह भी पढ़ें: सुंदर, सुशील और रिस्की 'ए जेंटलमैन' सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकलीन के साथ कर रहे हैं 'डिस्को-डिस्को'
‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' में कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, प्लाबीता बोरठाकुर और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है. बता दें कि भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म पर 'असंस्कारी' होने का ठप्पा लगा दिया था. बोर्ड ने कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक अभिनीत इस अवॉर्ड विनिंग फिल्म को प्रमाणपत्र देने से इनकार कर दिया था जिसके चलते इस फिल्म को भारत में नहीं देखा जा सका है. इसकी वजह बताते हुए सेंसर बोर्ड ने लिखा था कि यह कुछ ज्यादा ही 'महिला केंद्रित' है. यह फिल्म कल (21 जुलाई) 'ए' सर्टिफिकेट के साथ भारत में रिलीज हो रही है.
Let no one tell u what to do
— Arjun Kapoor (@arjunk26) July 10, 2017
Here's to all u amazing women out there!
Real Men stand with strong women.#MenForLipstick #LipstickRebellion pic.twitter.com/0ofAfJlqhb
#NaseeruddinShah joins the #LipstickRebellion. #MenForLipstick #LipstickUnderMyBurkha #RatnaPathakShah #AlankritaShrivastava pic.twitter.com/nxe8wD1CK3
— Box Office India (@boxofficeindia) July 10, 2017
इससे पहले तुषार कपूर समेत कई टीवी स्टार भी इस कैंपेन से जुड़ चुके हैं.
Here's to women who continue to shatter the don'ts! Real men stand with strong women! #MenForLipstick pic.twitter.com/Wed1W0p0v7
— Tusshar (@TusshKapoor) July 12, 2017
Real men stand with strong women. Since always. #LipstickRebellion #MenForLipstick #LipstickUnderMyBurkha@ektaravikapoor pic.twitter.com/kvJq8XESH5
— Mishal Raheja (@mishalraheja) July 12, 2017
I stand by the ideology of EQUALITY wit @ektaravikapoor @konkonas #RatnaPathakShah #MenForLipstick #LipstickRebellion #lipstickundermyburkha pic.twitter.com/ocQW7j6kAB
— Priyansh Jora (@Priyanshujora) July 10, 2017
बॉलीवुड में चल रही भाई-भतीजावाद की बहस पर भी प्रकाश झा ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, 'भाई-भतीजावाद को कोई पसंद नहीं कर सकता. यह अच्छा हो ही नहीं सकता. हमें प्रतिभा का सम्मान करना चाहिए.' एक दूसरे इवेंट में बॉलीवुड के शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा भी भाई-भतीजावाद का विरोध और इसके असल में होने की बात से मनाही कर चुके हैं. उनका कहना है कि 'ये (भाई-भतीजावाद) चीजें केवल चर्चा के लिए होती हैं. यह पहले भी होती थी, अब भी होती है और भविष्य में भी होती रहेंगी. मुझे लगता है कि दर्शक ही इस बात का फैसला करते हैं कि इस उद्योग में कौन रहेगा.' बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा फिल्मों में पहले से ही हैं और उनके बेटा लव सिन्हा भी जल्द ही फिल्मों में आने की तैयारी कर रहा है.
यह भी पढ़ें: 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' रिलीज से पहले ही बॉलीवुड स्टार्स ने बनाए तारीफों के पुल
दरअसल आईफा अवॉर्ड्स में मंच पर करण जौहर, सैफ अली खान और वरुण धवन द्वारा बॉलीवुड में परिवारवाद पर किए गए मजाक ने इस विषय को फिर से बॉलीवुड में उठा दिया है. वरुण धवन जब फिल्म 'ढिशूम' के लिए बेस्ट कॉमिक एक्टर का पुरस्कार लेने पहुंचे तो सैफ ने मजाक में कहा कि वह (वरुण) फिल्म उद्योग में आज इस मुकाम पर अपने पापा की वजह से हैं. वरुण भी नहीं चूके और उन्होंने भी कह दिया, '...और आप यहां अपनी मम्मी (शर्मिला टैगोर) की वजह से हैं.' इस पर करण ने तुरंत कहा, 'मैं यहां अपने पापा (दिवंगत फिल्मकार यश जौहर) की वजह से हूं.' फिर तीनों ने एक साथ कहा, 'परिवारवाद ने मचाई धूम (नेपोटिज्म रॉक्स).' अपने इस जॉक के बाद करण जौहर और वरुण धवन, दोनों ही अपने इस मजाक के लिए माफी मांग चुके हैं.
देखें वीडियो: फिल्म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का' के कलाकारों से खास मुलाकात.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं