विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2016

कल्पना चावला और गायत्री देवी पर बायोपिक में काम करना चाहती हैं प्राची

कल्पना चावला और गायत्री देवी पर बायोपिक में काम करना चाहती हैं प्राची
प्राची देसाई (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: खेल पर आधारित फिल्म 'अजहर' में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की पहली पत्नी नौरीन का किरदार निभाने के बाद अभिनेत्री प्राची देसाई का कहना है कि वह अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला और जयपुर की महारानी गायत्री देवी की बायोपिक पर काम करना चाहती हैं. यह पूछे जाने पर कि वह किसी पर बायोपिक किसका किरदार निभाना पसंद करेंगी, प्राची ने कहा, 'मेरे दिमाग में दो तरह के किरदार हैं, जो पूरी तरह अलग हैं. एक कल्पना चावला और दूसरा गायत्री देवी का किरदार निभाना चाहूंगी.'

प्राची ने 'अजहर' में इमरान हाशमी संग दूसरी बार किया काम
प्राची ने फिल्म 'अजहर' में इमरान हाशमी संग दूसरी बार काम किया. इसका प्रसारण 14 अगस्त को सोनी मैक्स पर होगा. कल्पना चावला और गायत्री देवी के बारे में उन्होंने कहा, 'ये दोनों बिल्कुल अलग हैं. एक शाही परिवार से हैं तो दूसरी वैज्ञानिक. अगर मुझे कभी इनके किरदार निभाने का मौका मिला तो यह अद्भुत होगा.'

'रॉक ऑन' के आगामी संस्करण में दिखाई देंगी प्राची
27 वर्षीय प्राची ने 2008 में आई 'रॉक ऑन' के आगामी संस्करण में दिखाई देंगी, जिसमें फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. शुजात सौदागर निर्देशित, 'रॉक ऑन 2!!' में श्रद्धा कपूर भी दिखाई देंगी. वह इस कड़ी की नई कलाकार होंगी. फिल्म मैजिक की कहानी के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी. यह एक हिंदी रॉक बैंड और इसके सदस्यों की जीवन तथा दोस्ती पर आधारित है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कल्पना चावला, गायत्री देवी, बायोपिक, प्राची देसाई, Kalpana Chawla, Gayatri Devi, Biopic, Prachi Desai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com