फाइल फोटो
मुंबई:
अभिनेता संजय दत्त की पैरोल तीस दिन और बढ़ा दी गई है। इस फैसले के खिलाफ मुंबई हाईकोर्ट में एक पीआईएल दायर हुई है। महाराष्ट्र के विपक्षी दलों ने संजय दत्त को मिल रही पैरोल की जांच की मांग भी की है।
शिवसेना और बीजेपी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि संजय दत्त की बहन प्रिया के सांसद होने की वजह से ही संजय का बार-बार पैरोल बढ़ाया जा रहा है। संजय ने अपनी पत्नी मान्यता की बीमारी का हवाला देते हुए पैरोल की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया था।
गौरतलब है कि संजय दत्त को अवैध तरीके से हथियार रखने के अपराध में आर्म्स एक्ट कानून के तहत पांच साल कैद की सजा मिली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं