विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2016

PHOTOS: ये हैं श्रीदेवी की बेटियां, सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती हैं इनकी तस्वीरें

PHOTOS: ये हैं श्रीदेवी की बेटियां, सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती हैं इनकी तस्वीरें
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी शनिवार को 53 साल की हो गई हैं. इनका जन्म 13 अगस्त, 1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपट्टी में हुआ था. श्रीदेवी ने 1996 में अपनी उम्र से लगभग 8 साल बड़े फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी की थी. इनकी दो बेटियां हैं- जाह्नवी और खुशी कपूर.

बड़ी बेटी जाह्नवी 19 साल की हो गई हैं और छोटी बेटी खुशी 15 साल की हैं. श्रीदेवी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं हैं. करियर की शुरुआत से लेकर अब तक उन्होंने एक्टिंग के जरिए बहुत-कुछ कमाया है.
 

गौरतलब है कि श्रीदेवी, बोनी कपूर की दूसरी बीवी हैं. पहली बीवी मोना सूरी कपूर से बोनी को एक बेटा अर्जुन कपूर और एक बेटी अंशुला कपूर हैं. श्रीदेवी की दोनों बेटियां बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. ये दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

इसी साल जनवरी में खुशी ने अपनी दोस्त आलिया कश्यप का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होनें इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इन तस्वीरों पर कुछ नेगेटिव और भद्दे कमेंट्स आए थे. जिसके जवाब में खुशी ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा था, उन्होंने पोस्ट में लिखा था, 'मैं अपनी तस्वीरें इसलिए पोस्ट करती हूं क्योंकि मैं विश्वास से भरी हुई हूं और ऐसा करना मुझे अच्छा लगता है.'  
 
 

I post my pictures because I feel good and confident. I put out these pictures not because I want to show off or try to be anyone or anything else. I have my own sense of style and my own way to think and me putting out a picture that's accessible to so many people is taken more of an opportunity to judge me or my looks, clothes or anything else. I put something out there because it's something I feel good about, everyone is entitled to have their own opinion but putting someone else down because of it is not making you any better of a person. Please think twice before you decide to comment something rude or offensive, it's not a joke. It's sad how in this day and age where feminism is finally getting the attention it deserves, girls still feel the need to tear each other down and indulge in body shaming. I don't care if you think my stomach pops out or if I don't fit into your idea of beautiful, but for your own conscience please realize that having such narrow minded opinions of people makes you an ugly person inside. I truly believe everyone is beautiful in their own way, why can't we all celebrate that and encourage each other. There is only one of you, embrace your beauty, and don't rain on my parade when I'm confident enough to embrace mine. I hope that whatever it is that frustrates you enough to be so cruel will one day go away, because some people might actually take your snide remarks seriously, and I know from experience it can hurt. Let's be kind to one another, love always x

A photo posted by Khushi Kapoor☽ (@khushikapoorr) on


श्रीदेवी ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी दोनों बेटियों के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं. आइए, देखते हैं श्रीदेवी द्वारा शेयर की गईं कुछ तस्वीरें-
 




 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीदेवी, बेटियां, सोशल मीडिया, तस्वीरें, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, बोनी कपूर, Sridevi, Daughters, Social Media, Photos, Jahnavi Kapoor, Khushi Kapur, Boney Kapoor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com