
नई दिल्ली:
फिल्म निर्माता करण जौहर संग अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कैटरीना कैफ और वरुण धवन यहां अमेरिका के ह्यूस्टन में बॉलीवुड के जलवे बिखेरे. ड्रीम टीम कॉन्सर्ट सितारों के साथ शुक्रवार से यहां शुरू हो गया है.
कैटरीना ने कार्यक्रम का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में उनकी पूरी टीम 'बैंग-बैंग' और 'धूम मचा ले' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस कार्यक्रम के कुछ वीडियो वरुण ने भी ट्विटर पर डाला है।
(इनपुट आईएएनएस से भी)
कैटरीना ने कार्यक्रम का वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में उनकी पूरी टीम 'बैंग-बैंग' और 'धूम मचा ले' पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इस कार्यक्रम के कुछ वीडियो वरुण ने भी ट्विटर पर डाला है।
#DreamTeam2016 @aliaa08 @S1dharthM @Varun_dvn @karanjohar @Its_Badshah #Katrina #Aditya @ParineetiChopra pic.twitter.com/2vY8gFNDg5
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 13, 2016
Superstar @Varun_dvn made a HEROIC entry as he climbed down in crowd n ran towards stage #DreamTeamHungama #Houston pic.twitter.com/LTVXYYa5ys
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) August 13, 2016
Exclusive 1st show done #dreamteam pic.twitter.com/qryuFdEX19
— Varun dhawan (@Varun_dvn) August 13, 2016
इससे पहले जब 'ड्रीम टीम' के सभी कलाकार अमेरिका के लिए रवाना होने रहे थे, तब कैटरीना ने संगीत कार्यक्रम के लिए तैयारी करते हुए पूरी टीम का एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में पूरी टीम आगामी फिल्म 'बार बार देखो' के 'काला चश्मा' नामक गीत पर थिरकते हुए नजर आ रहे थे।Thank you houston #DreamTeam pic.twitter.com/v6W4gYaGDS
— Varun dhawan (@Varun_dvn) August 13, 2016
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
परिणीति चोपड़ा, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ, ह्यूस्टन, Parineeti Chopra, Alia Bhatt, Katrina Kaif, Houston