विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2017

इमर्जेंसी पर बनी फिल्‍म 'इंदु सरकार' को नहीं चाहिए कांग्रेस या गांधी परिवार से NOC: पहलाज निहलानी

सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा, 'इंदु सरकार किसी का नाम नहीं है. इंदिरा गांधी या संजय गांधी या किसी और का ट्रेलर में कोई जिक्र नहीं है.'

इमर्जेंसी पर बनी फिल्‍म 'इंदु सरकार' को नहीं चाहिए कांग्रेस या गांधी परिवार से NOC: पहलाज निहलानी
नई दिल्‍ली: महिलाओं के विषयों से जुड़ी फिल्‍मों को 'असंस्‍कारी' होने के चलते बैन करने वाले सेंसर बोर्ड के अध्‍यक्ष पहलाज निहलानी का कहना है कि 'इंदु सरकार' को कांग्रेस या गांधी परिवार में से किसी से भी एनओसी लेने की जरूरत नहीं है. यूं तो पहलाज निहलानी अक्‍सर फिल्‍ममेंकर्स को एनओसी लेने को कहते हैं, लेकिन उनके इस उदार व्‍यवहार से, इमर्जेंसी की पृष्‍ठभूमि पर फिल्‍म बना चुके निर्माता मधुर भंडारकर काफी सुकून में हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मधुर भंडारकर की इस फिल्म के ट्रेलर में इमर्जेंसी पर हुए करारे प्रहार से उत्साहित सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने कहा कि 'इंदु सरकार' को कांग्रेस या गांधी परिवार में किसी से एनओसी लेने की जरूरत नहीं है.

सेंसर बोर्ड के अध्‍यक्ष पहलाज निहलानी ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा, 'मैंने मधुर के ट्रेलर को देखा और मैं उन्हें भारतीय राजनीति के सबसे शर्मनाक अध्यायों में से एक पर से पर्दा हटाने के लिए बधाई देना चाहता हूं. यह पुरी दुनिया में देश को शर्मसार करने वाला समय था. बहुत से बड़े नेताओं को इस दौरान जेल जाना पड़ा. भारतीय लोगों के मनोबल को कुचला गया था.'

वास्तविक घटनाओं और परिस्थितियों पर बनने वाली फिल्मों को संबंधित लोगों से एनओसी लिए बिना पास नहीं किए जाने का नियम है. इस नियम के बारे में पूछे जाने पर सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा, 'इंदु सरकार किसी का नाम नहीं है. इंदिरा गांधी या संजय गांधी या किसी और का ट्रेलर में कोई जिक्र नहीं है. आप केवल शारीरिक समानता की वजह से फिल्म में उन लोगों के उल्लेख का अनुमान लगा रहे हैं. मैंने ट्रेलर में किसी के नाम का जिक्र नहीं सुना. अगर फिल्म में उनका उल्लेख किया गया है, तो हम देखेंगे. फिलहाल, मुझे खुशी है कि किसी ने इमर्जेंसी पर एक फिल्म बनाई है. यह हमारे राजनीतिक इतिहास में 'काला धब्बा' (काला स्थान) है.'

'इंदु सरकार' के अलावा इन दिनों अनुपम खेर की फिल्‍म 'द एक्‍सीडेंटल प्राइम मिनिस्‍टर', प्रधानमंत्री रह चुके मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब 'द एक्‍सीडेंटल प्राइम मिनिस्‍टर: द मेंकिंग एंड अनमेकिंग ऑफ मनमोहन सिंह' पर फिल्‍म बनाने की घोषणा के साथ ही चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

यहां देखें फिल्‍म 'इंदु सरकर' का ट्रेलर -



बता दें कि हाल ही में महिलाओं पर केंद्रित फिल्‍म 'लिपस्टिक अंडर माई बुर्का', को सेंसर बोर्ड ने भारत में बैन कर दिया था. निर्माता प्रकाश झा की इस फिल्‍म को दुनियाभर में काफी सराहा जा रहा है और इसे कुछ पुरस्‍कारों के लिए भी चुना गया है. इसी शुक्रवार को रिलीज हुई महिलाओं के मासिक धर्म से जुड़ी समस्‍या पर बनी फिल्‍म 'फुल्‍लू' को भी सेंसर बोर्ड 'ए' सर्टिफिकेट देकर विवादों में आ चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
International Emmy Awards 2024: द नाइट मैनेजर को मिला नॉमिनेशन, अनिल कपूर के छलके खुशी के आंसू
इमर्जेंसी पर बनी फिल्‍म 'इंदु सरकार' को नहीं चाहिए कांग्रेस या गांधी परिवार से NOC: पहलाज निहलानी
28 करोड़ की इस फिल्म ने कमाए थे 85 करोड़, एक वीरान हवेली, एक शैतान और दो उसके बंधक, रोंगटे खड़े कर देगी कहानी
Next Article
28 करोड़ की इस फिल्म ने कमाए थे 85 करोड़, एक वीरान हवेली, एक शैतान और दो उसके बंधक, रोंगटे खड़े कर देगी कहानी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com