मुंबई:
जाने माने फिल्मकार ओपी दत्ता नहीं रहे। वह पिछले कुछ समय से बीमार थे और मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती थे जहां शाम उन्होंने आखिरी सांस ली।
1948 में फिल्म 'प्यार की जीत' के निर्देश से अपना करियर शुरू करने वाले ओ पी दत्ता ने कई हिट फिल्में बनाईं। उन्होंने 'बॉर्डर', 'रिफ्यूजी', 'क्षत्रिय', 'गुलामी', 'हथियार', 'एलओसी', 'करगिल' और नई 'उमराव जान' जैसी फिल्में लिखी भी थीं जिनका निर्देशन उनके बेटे जे पी दत्ता ने किया था। उन्हीं की लिखी फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपना करियर शुरू करने वाले अभिषेक बच्चन भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। उनके अलावा सुनील शेट्टी और बॉलीवुड के कई सितारे ओ पी दत्ता के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
1948 में फिल्म 'प्यार की जीत' के निर्देश से अपना करियर शुरू करने वाले ओ पी दत्ता ने कई हिट फिल्में बनाईं। उन्होंने 'बॉर्डर', 'रिफ्यूजी', 'क्षत्रिय', 'गुलामी', 'हथियार', 'एलओसी', 'करगिल' और नई 'उमराव जान' जैसी फिल्में लिखी भी थीं जिनका निर्देशन उनके बेटे जे पी दत्ता ने किया था। उन्हीं की लिखी फिल्म 'रिफ्यूजी' से अपना करियर शुरू करने वाले अभिषेक बच्चन भी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। उनके अलावा सुनील शेट्टी और बॉलीवुड के कई सितारे ओ पी दत्ता के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं