विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2015

एक दिन मुझे भी मिलेगा नेशनल अवॉर्ड : श्रद्धा कपूर

एक दिन मुझे भी मिलेगा नेशनल अवॉर्ड : श्रद्धा कपूर
मुंबई:

हिन्दी फिल्म जगत की दिलकश अभिनेत्री श्रद्धा कपूर फिल्म 'हैदर' को पांच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीतने पर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। श्रद्धा को भी एक दिन सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने की उम्मीद है।

'हैदर' को राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने की खुशी में मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में श्रद्धा ने कहा, "राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने का अहसास बहुत अच्छा होगा। हर कलाकार अपने फिल्मी करियर में एक राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना चाहता है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि एक दिन मेरी यह इच्छा पूरी होगी।"

श्रद्धा को 'आशिकी 2', 'एक विलेन' और 'हैदर' जैसी फिल्मों में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए सराहा जा चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रद्धा कपूर, हैदर, नेशनल अवॉर्ड, Shraddha Kapoor, Haider, National Award