
फाइल फोटो
मुंबई:
अगस्त में बॉलीवुड की सबसे बड़ी कामयाब फिल्मों में से एक 'शोले' अपनी कामयाबी के 40 साल पूरा कर रही है। हर सिनेप्रेमी की तरह सुपरस्टार सलमान खान के दिल में भी यह फिल्म बसी हुई है। उनके लिए यह फिल्म न केवल अपनी अच्छाइयों की वजह से खास है, बल्कि इसलिए भी कि 'शोले' को उनके पिता सलीम खान ने जावेद अख़्तर के साथ मिलकर लिखा था।
जब 'शोले' के 40 साल पूरा होने पर सलमान से कुछ पुरानी यादों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि किस तरह वह बचपन में अपने छोटे भाई अरबाज़ के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग पर गए थे।
'शोले' की तारीफ करते हुए सलमान ने कहा, 'वैसी फिल्म दोबारा नहीं बन सकती। अगर किसी ने उस फिल्म को बनाने की कोशिश की भी है, तो उसका हश्र बुरा हुआ है।"
सलमान ने कहा, "शोले एक यादगार फिल्म है। बेहतरीन तरीके से लिखी गई फिल्म है। उसके एक-एक संवाद आज भी मशहूर हैं और बोले जाते हैं। उसके छोटे-छोटे लिखे गए डायलॉग्स को जिस तरह कलाकारों ने अदा किया वह बेमिसाल रहा।"
जब 'शोले' के 40 साल पूरा होने पर सलमान से कुछ पुरानी यादों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि किस तरह वह बचपन में अपने छोटे भाई अरबाज़ के साथ फिल्म की स्क्रीनिंग पर गए थे।
'शोले' की तारीफ करते हुए सलमान ने कहा, 'वैसी फिल्म दोबारा नहीं बन सकती। अगर किसी ने उस फिल्म को बनाने की कोशिश की भी है, तो उसका हश्र बुरा हुआ है।"
सलमान ने कहा, "शोले एक यादगार फिल्म है। बेहतरीन तरीके से लिखी गई फिल्म है। उसके एक-एक संवाद आज भी मशहूर हैं और बोले जाते हैं। उसके छोटे-छोटे लिखे गए डायलॉग्स को जिस तरह कलाकारों ने अदा किया वह बेमिसाल रहा।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शोले, फिल्म शोले, सलमान खान, सलीम खान, जावेद अख्तर, बॉलीवुड, Sholay, Film Sholay, Salman Khan, Salim Kahn, Javed Akhtar, Bollywood, Hindi News