विज्ञापन
This Article is From May 25, 2012

किसी भी मर्द ने मुझे नुकसान नहीं पहुंचाया : रेफायली

किसी भी मर्द ने मुझे नुकसान नहीं पहुंचाया : रेफायली
लंदन: लियोनार्दो डी कैप्रीयो की पूर्व महिला मित्र और सुपरमॉडल बार रेफायली को पुरुषों से कोई शिकायत नहीं है। रेफायली कहती हैं कि पुरुषों ने उन्हें कभी नुकसान नहीं पहुंचाया।

इजरायली मूल की 26 वर्षीय मॉडल ने कहा कि विपरीत लिंग के सदस्यों ने उनके ध्यान आकर्षित करने वाले लुक के बावजूद उनके साथ कभी फ्लर्ट नहीं किया।

वह कहती हैं, चलिए इस बात को छोड़िए, मुझे तो किसी ने चोट भी नहीं पहुंचाई है। मेरे दोस्तों ने भी मुझे कभी चोट नहीं पहुंचाई और किसी ने भी धोखा नहीं दिया। वह कहती हैं कि स्वाभाविक है, मैं उनके दयालु और अच्छा होने की अपेक्षा करती हूं और मैं भी मूल्यों और नैतिकता में विश्वास रखती हूं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बार रेफायली, Bar Refaeli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com