विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2013

पूर्व प्रेमी से मिलने मोनाको जाएंगी निकोल शेर्जिन्गर

पूर्व प्रेमी से मिलने मोनाको जाएंगी निकोल शेर्जिन्गर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक वेबसाइट ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "लुइस हैमिल्टन एक महीने तक रेसिंग नहीं कर रहे हैं... उधर निकोल शेर्जिन्गर को शो से थोड़ा खाली वक्त मिला है, इसलिए उन्होंने लुइस से मिलने जाने का निर्णय लिया..."
लंदन: गायिका निकोल शेर्जिन्गर जल्द ही अपने पूर्व प्रेमी लुइस हैमिल्टन से मिलने के लिए मोनाको की उड़ान भरने की योजना बना रही हैं।

ब्रिटिश रिएलिटी शो 'द एक्स फैक्टर' की निर्णायक निकोल शेर्जिन्गर पांच साल तक प्रेम संबंध बने रहने के बाद हाल ही में फार्मूला-वन रेस विजेता लुइस हैमिल्टन से अलग हुई थीं, हालांकि इसके बाद लुइस सुलह की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

वेबसाइट डेलीस्टार.को.यूके (dailystar.co.uk) ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "लुइस (हैमिल्टन) लगभग एक महीने तक रेसिंग नहीं कर रहे हैं... उधर निकोल (शेर्जिन्गर) को शो से थोड़ा खाली वक्त मिला है, इसलिए उन्होंने लुइस से मिलने जाने का निर्णय लिया..."

सूत्र के मुताबिक, "वे दोनों फोन पर लगातार बात कर रहे हैं... लुइस ने यह भी कहा है कि वह निकोल को दोबारा पाना चाहते हैं..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निकोल शेर्जिन्गर, लुइस हैमिल्टन, Nicole Scherzinger, Lewis Hamilton
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com