विज्ञापन
This Article is From Oct 13, 2015

जनता की पसंद पर रिलीज हुआ फ़िल्म 'शानदार' का गाना

जनता की पसंद पर रिलीज हुआ फ़िल्म 'शानदार' का गाना
(फाइल फोटो)
मुंबई: फ़िल्म 'शानदार' का एक प्रमोशनल गाना 'रायता फैल गया' जनता की राय पर रिलीज़ किया गया है। इस गाने को रिलीज़ करने के लिए जनता ने सोशल मीडिया पर वोट किया और फिर गाना रिलीज़ किया गया।

आलिया भट्ट और शाहिद कपूर की फ़िल्म 'शानदार' के इस गाने 'रायता फैल गया' को दो बार शूट किया गया। इसके बाद दोनों गानों को सोशल मीडिया पर अपलोड कर जनता से राय ली गई। जनता ने दोनों गानों को सोशल मीडिया पर देखा और दूसरे गाने के लिए ज़्यादा वोट किया। यानी 'रायता फैल गया' का दूसरा वर्ज़न दर्शकों ने ज़्यादा पसंद किया जिसके बाद इस गाने को रिलीज़ किया गया।

गौरतलब है कि फिल्मों के प्रचार के तरीके बदल गए हैं। हर फ़िल्म के लिए अलग-अलग योजनाएं बनती हैं। 'शानदार' के प्रचार की इसे शानदार योजना कह सकते हैं जहां दर्शक अपनी पसंद के गाने चुनें और उस गाने का उपयोग फ़िल्म के प्रचार में हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शानदार, रायता फैल गया, सोशल मीडिया, Shaandar, Raita Fail Gaya, Social Media