
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संजय दत्त ने शुक्रवार को 57वां जन्मदिन मनाया
महेश मांजरेकर की अगली फिल्म में काम करेंगे
महेश के साथ उन्होंने 'वास्तव' में भी काम किया है
'वास्तव' में संजय-महेश की जोड़ी
संजय दत्त और महेश मांजरेकर की जोड़ी में 'वास्तव' जैसी सुपरहिट फिल्म दर्शकों के बीच आ चुकी है। 'वास्तव' को संजय दत्त के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। एक बार फिर ये एक्टर-डायरेक्टर जोड़ी नई फिल्म के साथ आने की घोषणा कर चुके हैं इस उम्मीद के साथ की ये जोड़ी एक बार फिर कोई नया गुल खिलायेगी। 2017 की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जायेगी। इसी बीच फिल्म की बाकी कास्टिंग पूरी होगी।
महेश मांजरेकर ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि 'मैं संजू से काफी समय बाद मिला और मुझे एहसास हुआ कि उसमें बदलाव आया है, वह काफी पारिवारिक इंसान हो गया है। काफी अच्छा और तंदुरुस्त दिख रहा है। हमने बात की थी कि हम दोनों फिर साथ काम करेंगे और कोई ऐसी फिल्म करेंगे जैसी हमने पहले कभी नहीं की हो तभी मराठी फिल्म 'दे धक्का' आई और मैंने महसूस किया कि यह विषय एकदम फिट होगा क्योंकि संजय के पास युवा और पारिवारिक दर्शक हैं।" फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और उमंग कुमार ने कहा कि 'हमें खुशी है महेश मांजरेकर और संजय दत्त के साथ जुड़ने की। हमें उम्मीद है कि 'दे धक्का' का रीमेक हिंदी दर्शकों को भी पसंद आयेगा जिस तरह मराठी दर्शकों को आया है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं