विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2016

ड्वेन ब्रावो के साथ डांस करती नजर आएंगी नेहा शर्मा, कहा- वह एक प्रभावशाली डांसर हैं

ड्वेन ब्रावो के साथ डांस करती नजर आएंगी नेहा शर्मा, कहा- वह एक प्रभावशाली डांसर हैं
मुंबई: वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर ड्वेन ब्रावो क्रिकेट के मैदान में अपने खेल के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अभिनेत्री नेहा शर्मा के मुताबिक वह एक प्रभावशाली डांसर भी हैं. नेहा ने उनके साथ ‘तुम बिन 2’ के लिए एक संगीत वीडियो की शूटिंग की है.
 

ब्रावो ने ‘येगर बॉम्ब’ नामक एक गीत रिकॉर्ड किया है
आने वाले रोमांटिक फिल्म के लिए ब्रावो ने ‘येगर बॉम्ब’ नामक एक गीत रिकॉर्ड किया है. क्रिकेटर ने फिल्म की कलाकार नेहा, आशिमा गुलाठी और आदित्य सील के साथ एक संगीत वीडियो भी रिकॉर्ड किया है. ‘क्रुक’ के स्टार ने बताया कि ब्रावो ने बड़ी आसानी से काम किया और बिना किसी तैयारी के वे गीत की शूटिंग के लिए साथ आए.
 
 

What a fun day at shoot wid the #champion himself..@djbravo47 #tumbin2 #jagerbomb #song shoot...

A photo posted by Neha Sharma (@nehasharmaofficial) on


एक दिन में हो गई वीडियो की शूटिंग
नेहा ने बताया, ‘ब्रावो सहज थे और काफी मस्ती की. काम शुरू होते ही वह सक्रिय हो गए. मुझे नहीं लगा कि इसके लिए हम में से किसी ने किसी तरह की तैयारी या पूर्वाभ्यास किया था. सब कुछ अचानक से हो गया.’ अभिनेत्री ने बताया कि वीडियो की शूटिंग एक दिन में हो गई और कलाकारों का इरादा सिर्फ मजा करना था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ड्वेन ब्रावो, डांस, नेहा शर्मा, तुम बिन 2, Dwayne Bravo, Dance, Neha Sharma, Tum Bin 2
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com