विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2015

अनुपम खेर बोले- सोशल नेटवर्क पर मौजूद नसीरुद्दीन शाह के अकाउंट फर्जी हैं

अनुपम खेर बोले- सोशल नेटवर्क पर मौजूद नसीरुद्दीन शाह के अकाउंट फर्जी हैं
अनुपम खेर ने ट्विटर अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की है
मुंबई: अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि नसीरुद्दीन शाह के नाम से सोशल नेटवर्किंग साइटों पर जितने भी अकाउंट हैं, वे सब फर्जी हैं। अनुपम दरअसल अपने जीवन पर आधारित नाटक 'कुछ भी हो सकता है' के लिए दिल्ली जा रहे थे, तभी विमान में उनकी मुलाकात 'डेढ़ इश्किया' के अभिनेता नसीरुद्दीन शाह से हो गई। इसके बाद उन्हें सोशल साइटों पर चल रहे कई फर्जी खातों का पता चला। अनुपम ने ट्वीट किया, 'दस मिनट की बातचीत में नसीर ने मुझे बताया कि फेसबुक और ट्विटर पर उनके जो अकाउंट चल रहे हैं, वे फर्जी हैं। इसी तरह उनके नाम से जो बयान इन पर आते हैं, वे भी फर्जी हैं।' अनुपम ने नसीरुद्दीन शाह के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की। उन्होंने तस्वीर पर कैप्शन लगाया, 'अपने दोस्त और बेमिसाल व्यक्ति नसीरुद्दीन शाह से मिलकर बहुत खुशी हुई। दिल्ली का दो घंटे का सफर।' शाह और खेर 'त्रिदेव' और 'दस कहानियां' जैसी कई फिल्मों में एकसाथ काम कर चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुपम खेर, नसीरुद्दीन शाह, सोशल साइट, फर्जी अकाउंट, Anupam Kher, Naseeruddin Shah, Social Sites, Fake Accounts