
नई दिल्ली:
हिन्दी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन ने अंतत: इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनकी पोती का नाम आराध्या है। उल्लेखनीय है कि अमिताभ की बहू ऐश्वर्या राय ने गत वर्ष 16 नवंबर को बेटी को जन्म दिया था और इसके साथ ही उसके नाम को लेकर अटकलें शुरू हो गई थीं।
करीब चार महीने तक ‘बेटी बी’ नाम से बुलाए जाने के बाद, ऐसी खबरें आई थीं कि बच्चन परिवार की नई सदस्य का नाम आराध्या रखा गया है। अमिताभ ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर पोती को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, उसका नाम आराध्या है।
करीब चार महीने तक ‘बेटी बी’ नाम से बुलाए जाने के बाद, ऐसी खबरें आई थीं कि बच्चन परिवार की नई सदस्य का नाम आराध्या रखा गया है। अमिताभ ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर पोती को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, उसका नाम आराध्या है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Amitabh Bachchan's Granddaughter Aaradhya, Abhishek And Aishwarya's Child, अमिताभ बच्चन, अमिताभ की पोती, अभिषेक-ऐश्वर्या की बेटी