विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2012

फिट हो रही हैं माइली साइरस

फिट हो रही हैं माइली साइरस
लंदन: गायिका-अभिनेत्री माइली साइरस को जिमनास्टिक अभ्यास करने के दौरान उनकी पीठ की हड्डी को चोट पहुंची थी, लेकिन अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है। 19 वर्षीय साइरस अपने घर पर व्यायाम करते समय चोटिल हुई थीं।

साइरस ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा है, "सामने से फ्लिप करने के प्रयास में मेरी पीठ की हड्डी में चोट आ गई। यह तकिये पर फिसल जाने से हाथ टूटने जैसा था।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Miley Cyrus, माइली साइरस, हाना मोंटाना, Hannah Montana