मुंबई:
मलाइका अरोड़ा खान ‘मुन्नी बदनाम हुई’ के बाद अब एक और आइटम सांग ‘अनारकली डिस्को चली’ की तैयारी कर रहीं हैं, जिसकी कोरियोग्राफी फराह खान करेंगी। इससे पहले फराह के साथ मलाइका ने ‘छैंया छैंया’ (दिल से), ‘काल धमाल’ (काल) और ‘मुन्नी बदनाम हुई’ (दबंग) में अपनी अदाओं से प्रशंसकों का दिल जीता है।
फराह खान अपने भाई साजिद खान की फिल्म ‘हाउसफुल-2’ के लिए ‘अनारकली डिस्को चली’ गीत पर मलाइका को नृत्य कराने की तैयारी में हैं। फराह ने कहा, ‘‘मलाइका और मेरे हिट गीतों के रिकॉर्ड को देखते हुए ‘अनारकली’ को लेकर हमारे ऊपर दबाव है। हमने एक साथ तीन गीतों पर काम किया है और काफी सफलता हासिल की है। इसलिए इस बार बहुत दबाव है।’’
फराह खान अपने भाई साजिद खान की फिल्म ‘हाउसफुल-2’ के लिए ‘अनारकली डिस्को चली’ गीत पर मलाइका को नृत्य कराने की तैयारी में हैं। फराह ने कहा, ‘‘मलाइका और मेरे हिट गीतों के रिकॉर्ड को देखते हुए ‘अनारकली’ को लेकर हमारे ऊपर दबाव है। हमने एक साथ तीन गीतों पर काम किया है और काफी सफलता हासिल की है। इसलिए इस बार बहुत दबाव है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Malaika Arora Khan, Item Song, Farah Khan, Farha Khan, मलाइका अरोड़ा खान, आइटम नंबर, फराह खान, फरहा खान