विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2012

नई हास्य भूमिका में दिखेंगी क्रिस्टेन विग

नई हास्य भूमिका में दिखेंगी क्रिस्टेन विग
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यह हास्य अभिनेत्री मारधाड़ से भरपूर नई हास्यप्रधान फिल्म 'द डिसेन्डेंट्स' में दिख सकती हैं, जिसमें काम करने के लिए उनकी बातचीत चल रही है।
लंदन: हास्य अभिनेत्री क्रिस्टेन विग मारधाड़ से भरपूर एक नई हास्यप्रधान फिल्म 'द डिसेन्डेंट्स' में दिखाई दे सकती हैं, जिसमें काम करने के लिए उनकी बातचीत चल रही है।

वेबसाइट कांटेक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक 38-वर्षीय क्रिस्टेन नेट फैक्सन व जिम रैश के साथ फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगी। क्रिस्टेन एक और हास्य फिल्म 'फ्रेंड्स विद किड्स' में भी दिखेंगी। इसमें उनके साथ क्रिस ओ'डाउड, माया रूडोल्फ व जॉन हैम जैसे सितारे भी होंगे। साथ ही टीवी शो 'सैटरडे नाइट लाइव' में वह नियमित रूप से काम कर रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kristen Wiig, The Descendants, हास्य अभिनेत्री, क्रिस्टेन विग, हास्यप्रधान फिल्म, द डिसेन्डेंट्स