विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2016

Koffee With Karan की स्टार रहीं ट्विंकल की 10 बातें, अक्षय कुमार ने गाया गाना, देखें तस्वीरें

Koffee With Karan की स्टार रहीं ट्विंकल की 10 बातें, अक्षय कुमार ने गाया गाना, देखें  तस्वीरें
कॉफी हैम्पर जीतने के बाद ऐसा था ट्विंकल का एक्सप्रेशन.
नई दिल्ली: अपने बचपन के दोस्त करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के अपने डेब्यू एपिसोड में ट्विंकल खन्ना ने साबित कर दिया कि भले ही वह ग्लैमर से दूर रहती हों लेकिन सुपरस्टार अक्षय कुमार के घर में असली स्टार वही हैं. शो का फेमस कॉफी हैम्पर तो उन्होंने जीता ही, अपनी हाजिरजवाबी से उन्होंने दर्शकों का दिल भी जीत लिया. अक्षय कुमार जहां जाते हैं अपना रंग जमा देते हैं लेकिन संभवत: पहली बार ऐसा हुआ कि वह भी शब्दों से जूझते नजर आए. शो के दौरान एक बार ऐसा भी हुआ जब उनको कहना पड़ा, 'मुझे भी बोलने दो कुछ'.

तो हम बता रहे हैं वो दस बेहतरीन बातें जो ट्विंकल खन्ना ने शो पर कही, वे बातें जो शायद ट्विंकल ही कह सकती हैं पूरे आत्मविश्वास के साथ.
 
शो के दौरान अक्षय कुमार ने गाया गाना.

करण का पहला प्यार होने पर

जब करण जौहर ने कहा- एक समय पर मुझे लगा था कि मुझे आपसे प्यार हो गया है. पता नहीं क्यों?
ट्विंकल- हां क्योंकि तब मेरा टेस्टेस्टरॉन (मेल हार्मोन) लेवल 11 थी और मेरी मूंछें थी, जो अब लेज़र से जा चुकी हैं. तो हो सकता है तुम्हारा दिल उस मूंछ पर आ गया होगा. इस पर करण ने कहा, 'आपने अभी जो कुछ कहा उससे यदि मैं सहमत होता हूं तो मुझे जेल भेज दिया जाएगा.' जवाब में ट्विंकल ने कहा, 'हो सकता है तुम्हे केवल 377 दिनों की सजा मिले.'

अक्षय के साथ शुरुआती रिलेशनशिप पर
हम कैलगरी में आउटडोर शूट पर थे. मेरी किताबें खत्म हो गई थीं और टीवी भी नहीं था. मैं बोर हो गई थी और अक्षय वहां थे. तो मुझे लगा कि ठीक है. मेरा प्लान था कि 15 दिन में यह रिश्ता खत्म हो जाएगा.
 
अक्षय को गाते देख ऐसा था ट्विंकल का एक्प्रेशन.

'मेला'  का दर्द भूल नहीं पाई हैं ट्विंकल
'मैं बहुत बुरी एक्ट्रेस हूं. 'मेला' इतनी बड़ी फ्लॉप थी लेकिन जिन लोगों वह फिल्म देखी उन्हें वह आज भी याद है सिर्फ और सिर्फ मेरी एक्टिंग की वजह से.' जब उनसे पूछा गया कि किसी क्रिटिक ने उनके बारे में सबसे बुरा क्या बोला है. ट्विंकल ने कहा, 'उन्हें कुछ बोलने की जरूरत नहीं है, उन्हें बस एक गाना गाने की जरूरत है, 'मेला दिलों का आता है...''

अक्षय की एक्टिंग पर
जब करण जौहर ने कहा कि एक्टर के तौर पर अक्षय का सफर काफी रोचक रहा है. उन्हें बेहतरीन एक्टर कहा जाता है. इस पर अक्षय ने कहा, 'इसका पूरा क्रेडिट ट्विंकल को जाता है, उन्होंने कई मायनों में मुझे बदला है.' इस पर ट्विंकल ने कहा, 'मैंने बोल दिया कि जब तक तुम सेंसिबल फिल्में करना शुरू नहीं करोगे मैं दूसरा बच्चा पैदा नहीं करूंगी.'
 
अक्षय कुमार दूसरी बार आए 'कॉफी विद करण' में आए.

जब अक्षय ने ट्विंकल को बताया अपना गुड लक
हां, जब मैं अक्षय से मिली तब उनकी लगातार 14 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं.

अपने हिट रिकॉर्ड पर
मेरी सारी फिल्में फ्लॉप हुईं, एक हिट थी शायद. लेकिन एक फिल्म को मैंने हिट बना दिया क्योंकि मैंने उसमें काम नहीं किया. कुछ-कुछ होता है. करण जौहर ने फिल्म में रानी मुखर्जी का किरदार पहले ट्विंकल खन्ना को ऑफर किया था, करण ने उस किरदार का नाम ट्विंकल का निकनेम 'टीना' रखा था. जब अक्षय ने कहा कि शायद इसीलिए रानी और ट्विंकल अच्छी दोस्त हैं. ट्विंकल ने कहा- हां, मैंने उनका करियर बना दिया. इसके बाद ट्विंकल ने करण से कहा- आपने तो एक ही फिल्म में काम किया, वह भी फ्लॉप हो गई.
 
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने डांस भी किया.

अपनी राइटिंग पर
जब करण ने ट्विंकल से पूछा कि उन्हें उनकी राइटिंग पर अब तक का सबसे बुरा कमेंट क्या मिला है?
इस पर उन्होंने कहा, 'जब आपने (करण ने) ब्लॉग लिखना शुरू किया, कुछ लोग कहने लगे कि करण जौहर नए मिसेज़ फनीबोन्स हैं. यह मुझे काफी बुरा लगा, मैं नहीं चाहती थी कि मेरा स्तर इतना नीचे चला जाए.'

कौन है आपका फेवरेट खान?
रैपिड फायर राउंड में करण ने ट्विंकल से पूछा कि शाहरुख, सलमान और आमिर में उनका फेवरेट खान कौन सा है? इस पर ट्विंकल ने कहा कि इसमें एक और खान, फवाद खान, का नाम जोड़ो और आप जवाब दो कि आपका फेवरेट खान कौन है.
 
अक्षय का गाना सुन इमोशनल हुईं ट्विंकल.

जब ट्विंकल ने पूछे करण जौहर से सवाल
ट्विंकल ने करण जौहर से कहा कि उनकी चार साल की बेटी नितारा अक्सर कई सवाल पूछती है. उन्होंने कहा, 'मैं अपनी चार साल की बेटी के सवाल आपसे पूछना चाहूंगी, क्योंकि में शक है कि उससे ऊपर के स्तर के सवालों का जवाब आप नहीं दे पाएंगे.' ट्विंकल ने पूछा-
- प्लूटो को सौर मंडल से बाहर क्यों कर दिया गया है?
- क्लोरोफिल किस काम आता है?
इन दोनों सवालों के जवाब करण नहीं दे पाए और ट्विंकल ने कहा, 'मतलब आप चार साल की बच्ची से भी कम स्मार्ट हैं.'
 

करण और अक्षय की केमिस्ट्री पर
अक्षय और ट्विंकल खन्ना काउच पर पास-पास बैठे, करण जौहर ने कहा, 'इस शो में पहली बार ऐसा हुआ है कि दो सितारे इतने पास बैठे हैं. क्या मैं ये समझूं कि आप दोनों के बीच किसी तीसरे की जगह नहीं है?' इस पर अक्षय की तरफ इशारा करते हुए ट्विंकल ने कहा, 'आप आ जाओ, मेरी जिंदगी में दूसरे आदमी.' इसके बाद जब रैपिड फायर के दौरान ट्विंकल ने पूछा कि वह कौन शख्स होगा जिसे वह अक्षय के साथ किसी सुनसान जगह पर नहीं  छोड़ना चाहेंगी. जवाब में ट्विंकल ने कहा, 'आपको, डांस के दौरान आप दोनों की इंटीमेसी देख मुझे लगा कि शायद वापस लौटने के बाद अक्षय की प्रिफरेंस बदल जाए.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कॉफी विद करण, अक्षय कुमार, ट्विंकल खन्ना, Koffee With Karan, Akshay Kumar, Twinkle Khanna, Karan Johar, करण जौहर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com