विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2016

कॉफी विद करण : मैं तो दुआएं मांग रहा था कि सलमान खान की 'सुल्‍तान' हिट हो जाए : आमिर खान

कॉफी विद करण : मैं तो दुआएं मांग रहा था कि सलमान खान की 'सुल्‍तान' हिट हो जाए : आमिर खान
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के दो खान, सलमान और आमिर की दोस्‍ती हमेशा से मिसाल की तरह रही है, लेकिन इंडस्‍ट्री में जब बात फिल्‍मों की आती है तो अच्‍छी खासी दोस्‍ती भी टूटने लगती है. लेकिन लगता है फिल्‍म 'अंदाज अपना अपना' कि 'अमर-प्रेम' की जोड़ी को फिल्‍मों की सफलता या असफलता भी नहीं तोड़ सकती है. 23 दिसंबर को आमिर खान की फिल्‍म 'दंगल' रिलीज होने जा रही है जो एक पहलवानी पर आधारित फिल्‍म है. लेकिन इससे पहले ऐसी ही पृष्ठभूमि पर बनी सलामन खान की 'सुल्‍तान' के लिए आमिर ने सफलता की दुआएं मांगी थीं.

करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में आए आमिर खान का कहना है कि उन्‍हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि सलमान की 'सुल्‍तान' उनकी 'दंगल' से पहले रिलीज हो गई है और लोग उन दोनों की फिल्‍म की आपस में तुलना करेंगे. बल्कि वह 'सुल्‍तान' के रिलीज के समय उसकी सफलता की दुआएं मांग रहे थे.
 
aamir salman

करण जौहर ने आमिर से शो के दौरान पूछा कि क्‍या आपको नहीं लगता कि आपकी फिल्‍म सुल्‍तान के बाद आई है तो उससे आपको फर्क पड़ेगा या आपको लगता है कि लोग दोनों फिल्‍मों की तुलना करेंगे. इस पर आमिर ने कहा कि नहीं, बल्कि इन दोनों फिल्‍मों में काफी अंतर है. जब हमें पता चला कि सुल्‍तान भी पहलवान की कहानी है तो मैंने आदित्‍य चोपड़ा से फिल्‍म के बारे में पूछा. उन्‍होंने बताया कि यह एक रोमांटिक फिल्‍म है. यह सुनकर हम संतुष्‍ट हो गए थे क्‍योंकि हमारी फिल्‍म पिता और बेटी के रिश्‍ते पर टिकी है. ऐसे में यह दोनों फिल्‍में पूरी तरह अलग हैं.

आमिर ने कहा कि बल्‍कि मैं तो चाहता था कि सलमान की 'सुल्‍तान' हिट हो ताकि लोग चाहे तुलना करने के लिए ही सही पर हमारी फिल्‍म भी देखने आएं. आमिर ने कहा कि इंडस्‍ट्री में एक ही भूमिका या एक ही पृष्ठभूमि पर कई फिल्‍में बनती हैं उनका आप कुछ नहीं कर सकते. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उसे दर्शक नहीं मिलते. आमिर का कहना है कि मैंने सलमान की फिल्‍म देखी है और वह काफी अच्‍छी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Koffee Wiith Karan 5 Dangal Episode, Koffee With Karan 5 Aamir Khan, Aamir Khan Dangal, Salman Khan Sultan, Sultan, Dangal, कॉफी विद करण 5, आमिर खान, आमिर खान दंगल, सलमान खान सुल्‍तान, सलमान खान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com