नई दिल्ली:
करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण 5' के 100वें ऐपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान काफी मस्ती करते हुए नजर आए और वहीं सलमान अपने रिलेशनशिप्स पर भी बात करते हुए दिखे.
करण तीनों भाइयों से पूछते हैं कि क्या आपलोग इस बात पर चर्चा करते हैं कि सलमान अभी तक शादी नहीं किए? इस पर अरबाज हंसते हुए कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि इस पर चर्चा करने की अभी कोई वजह है. फिर करण तुरंत सलमान से एक सवाल पूंछ देते हैं कि क्या आप सच में उस लड़की को डेट कर रहे हैं जिसकी लोगों में काफी चर्चा है. इस पर सलमान कहते हैं, 'दरअसल में, मैं रिलेशनशिप्स में अच्छा नहीं हूं.'
उसके बाद करण पूछते हैं कि आप तीनों में अपने पिता के सबसे क्लोज कौन है? इस पर अरबाज कहते हैं कि हम तीनों ही उनके क्लोज हैं. सलमान बताते हैं, 'सोहेल और अरबाज के बचपन के दोस्त मेरे काफी नजदीक हैं और मेरे सभी दोस्त उन दोनों के नजदीज हैं और हम सबके दोस्त मेरे पिता के करीबी हैं, तो इसलिए हमारे यहां एक छोटी सी छोटी पार्टी में भी लगभग 400 लोग जमा हो जाते हैं.'
करण के एक सवाल पर सलमान कहते हैं कि सोहेल और अरबाज दोनों ही उनसे बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड हैं. वहीं, अरबाज और सोहेल बताते हैं कि सलमान उनलोगों से भी ज्यादा मेहनती हैं. सोहेल कहते हैं, 'मैं ईमानदारी से बोलता हूं कि जब हमलोग हॉलीडे प्लान करते हैं, तब सलमान का फोकस अपने काम पर होता है और पिछले सात साल सालों में ये कभी भी हॉलीडे प्लान नहीं किए हैं.'
करण तीनों भाइयों से पूछते हैं कि क्या आपलोग इस बात पर चर्चा करते हैं कि सलमान अभी तक शादी नहीं किए? इस पर अरबाज हंसते हुए कहते हैं कि मुझे नहीं लगता कि इस पर चर्चा करने की अभी कोई वजह है. फिर करण तुरंत सलमान से एक सवाल पूंछ देते हैं कि क्या आप सच में उस लड़की को डेट कर रहे हैं जिसकी लोगों में काफी चर्चा है. इस पर सलमान कहते हैं, 'दरअसल में, मैं रिलेशनशिप्स में अच्छा नहीं हूं.'
उसके बाद करण पूछते हैं कि आप तीनों में अपने पिता के सबसे क्लोज कौन है? इस पर अरबाज कहते हैं कि हम तीनों ही उनके क्लोज हैं. सलमान बताते हैं, 'सोहेल और अरबाज के बचपन के दोस्त मेरे काफी नजदीक हैं और मेरे सभी दोस्त उन दोनों के नजदीज हैं और हम सबके दोस्त मेरे पिता के करीबी हैं, तो इसलिए हमारे यहां एक छोटी सी छोटी पार्टी में भी लगभग 400 लोग जमा हो जाते हैं.'
करण के एक सवाल पर सलमान कहते हैं कि सोहेल और अरबाज दोनों ही उनसे बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड हैं. वहीं, अरबाज और सोहेल बताते हैं कि सलमान उनलोगों से भी ज्यादा मेहनती हैं. सोहेल कहते हैं, 'मैं ईमानदारी से बोलता हूं कि जब हमलोग हॉलीडे प्लान करते हैं, तब सलमान का फोकस अपने काम पर होता है और पिछले सात साल सालों में ये कभी भी हॉलीडे प्लान नहीं किए हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
करण जौहर, कॉफी विद करण 5, 100वां ऐपिसोड, सलमान खान, सोहेल खान, अरबाज खान, Karan Johar, Coffee With Karan 5, 100th Episode, Salman Khan, Sohail Khan, Arbaaz Khan