
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'कॉफी विद करण' में नए अदांज में दिखे आमिर खान
ऑन स्क्रीन बेटियों सनाया और फातिमा के साथ खूब की सेट पर मस्ती
फिल्म 'रामलीला' का प्रसिद्ध गाना 'ततड़-ततड़' नहीं सुना आमिर खान ने
रविवार को आमिर खान फिल्म 'दंगल' में उनकी बेटियों का किरदार निभा रही सनया मल्होत्रा और फातिमा सना खान के साथ करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' के शो में आए. शो के दौरान आमिर की ऑनस्क्रीन बेटियों और उनके बीच काफी अच्छा तालमेल दिखा लेकिन हिंदी फिल्मों के गानों के नाम आने पर आमिर काफी अचंभित दिखे.

आमिर से रैपिड फायर राउंड के तहत करण के एक सवाल के दौरान पूछा कि प्रसिद्ध हिंदी गाने 'अनारकली कहां जाती है'. इसका जवाब सनया ने जब दिया 'डिस्को' चली तो आमिर बड़े आश्चर्य से पूछते हैं, 'यह कौनसी फिल्म का गाना है?' सिर्फ इसी गाने के लिए नहीं बल्कि इस समय हर हिंदी फिल्म का जरूरी हिस्सा बन गए 'हनी सिंह' के रैप गानों को भी आमिर नहीं पहचान सके. आमिर ने हनी सिंह के प्रसिद्ध गाने 'अंटी पुलिस बुलालेगी' को सुन कर भी यही सवाल दोहराया कि यह कौन सा गाना है.

यहां तक तो ठीक था लेकिन आमिर यहां नहीं रुके. संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला का गाना 'ततड़-ततड़' भी ऐसे ही गानों की सूची में शामिल है जो उन्होंने कभी नहीं सुना. आमिर से जब इस गाने को गा कर इसका प्रमुख डांस स्टैप करने को कहा गया तो उन्होंने यही कहा, यह कौनसा गाना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Aamir Khan Dangal, Koffee With Karan 5 Aamir Khan, Ranveer Singh, Ramleela, Dangal, आमिर खान, आमिर खान कॉफी विद करण, संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह, करण जौहर, आमिर खान दंगल