 
                                            किश्वर ने अपनी सहेलियों के साथ मुंबई के एक पब में कराया प्री-वेडिंग फोटोशूट
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        बिग बॉस के घर का हिस्सा रह चुके किश्वर मर्चेंट और सुयश जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. यह जोड़ी पिछले 6 साल से साथ है और 16 दिसंबर को विवाह के बंधन में बंधने वाली है. हालांकि किश्वर अपने इस प्यार के शादी में बदलने से काफी खुश हैं लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं कि वह अपने दोस्तों से दूर हो रही हैं.
किश्वर और सुयश की यह शादी एक कोर्ट मैरेज होने वाली है. हालांकि उनकी शादी से पहले महंदी और संगीत जैसी रस्में भी होंगी. मेहंदी का अयोजन फूलों की साज-सज्जा के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से होगा जबकि संगीत का कार्यक्रम सुयश के पंजाबी स्टाइल में किया जाएगा.
हाल ही में किश्वर ने एक प्री-वेडिंग शूट किया है. यह वेडिंग शूट उन्होंने होने वाले पति सुयश के साथ नहीं बल्कि अपनी सहेलियों के साथ किया है. इस शूट में किश्वर काफी मस्तीभरे मूड में नजर आ रही हैं. यह फोटोशूट मुंबई के एक पब में किया गया है. बुधवार को किश्वर ने इस फोटो शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
 
किश्वर ने मुंबई के एक पब में यह फोटो शूट किया गया है जिसमें किश्वर काफी खुश दिख रही हैं.
 
किश्वर ने बुधवार रात को अपनी हल्दी का फोटो भी शेयर किया है.
 
इससे पहले भी किश्वर अपनी दोस्तों के साथ गोवा में बेचरलर पार्टी भी मना कर आई हैं जिसके फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.
 
 
किश्वर और सुयश 2010 में एक टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान मिले थे. तब से ही यह दोनों साथ हैं. यह जोड़ी बिग बॉस के घर में भी साथ रह कर आयी है.
                                                                        
                                    
                                किश्वर और सुयश की यह शादी एक कोर्ट मैरेज होने वाली है. हालांकि उनकी शादी से पहले महंदी और संगीत जैसी रस्में भी होंगी. मेहंदी का अयोजन फूलों की साज-सज्जा के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज से होगा जबकि संगीत का कार्यक्रम सुयश के पंजाबी स्टाइल में किया जाएगा.
हाल ही में किश्वर ने एक प्री-वेडिंग शूट किया है. यह वेडिंग शूट उन्होंने होने वाले पति सुयश के साथ नहीं बल्कि अपनी सहेलियों के साथ किया है. इस शूट में किश्वर काफी मस्तीभरे मूड में नजर आ रही हैं. यह फोटोशूट मुंबई के एक पब में किया गया है. बुधवार को किश्वर ने इस फोटो शूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
किश्वर ने मुंबई के एक पब में यह फोटो शूट किया गया है जिसमें किश्वर काफी खुश दिख रही हैं.
किश्वर ने बुधवार रात को अपनी हल्दी का फोटो भी शेयर किया है.
इससे पहले भी किश्वर अपनी दोस्तों के साथ गोवा में बेचरलर पार्टी भी मना कर आई हैं जिसके फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे.
किश्वर और सुयश 2010 में एक टीवी सीरियल की शूटिंग के दौरान मिले थे. तब से ही यह दोनों साथ हैं. यह जोड़ी बिग बॉस के घर में भी साथ रह कर आयी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        Suyyash Kishwer, Kishwer Merchant  Bachelorette, Kishwer Merchant Wedding, Kishwer Merchant Pre-wedding Photoshoot, किश्वर मर्चेंट, सुयश राय, किश्वर मर्चेंट की शादी
                            
                        