विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2012

त्वचा की खास देखभाल चाहती हैं किम

त्वचा की खास देखभाल चाहती हैं किम
लंदन: सोशलाइट किम कार्डेशियन हमेशा अपनी त्वचा की खास देखभाल करना चाहती हैं, और जब वह बिना मेकअप उतारे सो जाती हैं, तो उन्हें खुद से नफरत होने लगती है।

31-वर्षीय किम के मुताबिक वह अपनी त्वचा का खास ख्याल रखने की कोशिश करती हैं, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वह कभी-कभी बिस्तर पर सोने के लिए जाने से पहले मेकअप उतारना भूल जाती हैं।

वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक किम ने कहा, "मैं दो दिन पहले मेकअप में ही सो गई थी। मेरी त्वचा अच्छी थी और फिर मैं मेकअप लगाकर सो गई। मैं अगले दिन सुबह उठी तो मुझे लगा कि मैंने ऐसा क्यों किया। मैं जब भी ऐसा करती हूं, मुझे खुद से नफरत होने लगती है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kim Kardashian, किम कार्डेशियन, किम कार्डाशियन