
लॉस एंजिलिस:
रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां का कहना है कि अगर 40 वर्ष की उम्र तक भी उनकी शादी नहीं हुई, तो मां बनने के लिए वह कृत्रिम गर्भाधान का सहारा ले सकती हैं।
31 वर्षीय किम जो इस समय काइने वेस्ट के साथ डेटिंग कर रही हैं, ने अपनी बहन कोर्टनी करदाशियां से अपने टीवी शो 'कीपिंग अप विद द करदाशियंस' के दौरान मां बनने के लिए आईवीएफ तकनीक का सहारा लेने की बात कही।
किम ने पहले कहा था कि वह भी किसी और लड़की की तरह परीकथा जैसा जीवन जीना चाहती हैं।
31 वर्षीय किम जो इस समय काइने वेस्ट के साथ डेटिंग कर रही हैं, ने अपनी बहन कोर्टनी करदाशियां से अपने टीवी शो 'कीपिंग अप विद द करदाशियंस' के दौरान मां बनने के लिए आईवीएफ तकनीक का सहारा लेने की बात कही।
किम ने पहले कहा था कि वह भी किसी और लड़की की तरह परीकथा जैसा जीवन जीना चाहती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kim Kardashian, किम करदाशियां