विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2016

सीएम केजरीवाल ने बच्‍चन और फरहान के साथ देखी फिल्म 'वजीर'

सीएम केजरीवाल ने बच्‍चन और फरहान के साथ देखी फिल्म 'वजीर'
फिल्म से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यहां बिजॉय नांबियार की आगामी फिल्म 'वजीर' देखी। उनके साथ फिल्म के निर्माता विधू विनोद चोपड़ा, लेखक अभिजीत जोशी और अभिनेता फरहान अख्तर एवं अदिति राव हैदरी मौजूद भी थीं। केजरीवाल ने फिल्म मंगलवार शाम पीवीआर डायरेक्र्ट्स कट में रखी गई विशेष स्क्रीनिंग में देखी।

फिल्म के निर्माता विधू विनोद चोपड़ा ने यहां कहा कि उन्हें 'वजीर' पर बहुत गर्व है और उन्हें अच्छा लगेगा, अगर बाकी लोगों को भी यह पसंद आई। विधू ने एक बयान में कहा, "हमें हमारी बनाई फिल्म पर बहुत नाज है और हमें खुशी होगी अगर सभी लोग इसे देखें।"

'वजीर' की विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म से जुड़े कलाकारों के परिजन, फरहान एवं अमिताभ बच्चन पहुंचे। राजकुमार हिरानी द्वारा सह-निर्मित इस फिल्म में नील नीतिन मुकेश एवं जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, अमिताभ बच्‍चन, फरहान अख्तर, फिल्म, वजीर, Arvind Kejriwal, Amitabh Bachchan, Farhan Akhtar, Film, Wazir
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com