विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2015

कैटरीना कैफ ने मोड़ा रास्ता, जूनियर्स के साथ काम करेंगी

कैटरीना कैफ ने मोड़ा रास्ता, जूनियर्स के साथ काम करेंगी
कैटरीना कैफ का फाइल फोटो
मुंबई:

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अब अपना रास्ता मोड़ रही हैं और बॉलीवुड के नए अभिनेताओं के साथ काम कर रही हैं, जो उनसे काफी जूनियर हैं। कैटरीना, सुशांत सिंह राजपूत और आदित्य रॉय कपूर के साथ फिल्म करेंगी, जिसका निर्देशन अभिषेक कपूर करेंगे।

इसके अलावा कैटरीना फरहान अख्तर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म में भी अभिनय करेंगी, जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ कपूर होंगे। कैटरीना ने 2005 में सलमान खान के साथ फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' में काम किया था। इसके बाद उनकी जोड़ी अक्षय कुमार के साथ काफी चमकी और फिल्म 'नमस्ते लंदन' के बाद कई फिल्मों में उनके साथ काम किया।

इस बीच वह  सलमान के साथ 'युवराज', 'एक था टाइगर' जैसी फिल्में करती रहीं। कैटरीना ने शाहरुख़ खान के साथ फिल्म 'जब तक है जान' में और आमिर खान के साथ 'धूम 3' में रोमांस किया। सैफ अली खान हों या ऋतिक रोशन, कैटरीना ने बॉलीवुड के सभी बड़े स्टार्स के साथ जोड़ी बनाई और कामयाब भी हुईं।

ये सब कैटरीना से काफी सीनियर अभिनेता हैं। ऐसे में अब शायद कैटरीना को लगने लगा है कि वह कुछ अलग करें और शायद यही वजह है कि वह अपने से जूनियर अभिनेताओं के साथ फिल्में कर रही हैं। वैसे भी कैटरीना ने अपने से जूनियर इमरान खान के साथ जब फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' कि थी तब वो फिल्म काफी चली थी और कहा गया था कि कैटरीना फिल्म का बोझ अपने कंधों पर भी उठा सकती हैं।

एक बार फिर यह चुनौती कैटरीना के कंधों पर आ जाएगी, जब आदित्य रॉय कपूर और सिद्धार्थ के साथ उनकी फिल्म रिलीज होगी। वैसे कैटरीना के लिए अब समय आ भी चुका है, जब न सिर्फ उन्हें अपना स्टारडम दिखाना चाहिए, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर किरदारों के साथ प्रयोग भी करना चाहिए। क्योंकि अब तक कैटरीना भले ही सफल अभिनेत्री और स्टार की लिस्ट में हों, मगर उनकी फिल्में हमेशा बड़े स्टार के साथ रही हैं और वह ज्यादातर फिल्मों में प्रेमिका रही हैं। अगर कैटरीना अब जूनियर्स के साथ काम करती हैं तो उन्हें महत्वपूर्ण किरदार भी मिलेंगे और सफलता का श्रेय भी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैटरीना कैफ, सुशांत सिंह राजपूत, आदित्य रॉय कपूर, फरहान अख्तर, सलमान खान, Katrina Kaif, Sushant Singh Rajput, Aditya Roy Kapoor, Farhan Akhtar, Salman Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com