विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2012

केट बोसवर्थ ने पहनी सगाई की अंगूठी

केट बोसवर्थ ने पहनी सगाई की अंगूठी
लंदन: हॉलीवुड अभिनेत्री केट बोसवर्थ ने फिल्म निर्माता माइकल पोलिश से सगाई की बात का खुलासा कर दिया है।

वेबसाइट डेलीस्टार.को.यूके के मुताबिक केट बोसवर्थ ने वोग पत्रिका के एक ब्लॉग में दक्षिण कोरिया में बिताई छुट्टियों की तस्वीरें और कुछ बातें साझा की हैं, जिनमें केट ने पोलिश को अपना मंगेतर बताया है। उन्होंने लिखा, "सियोल में हमारे पहले दिन मैं और मेरे मंगेतर पोलिश ने चांगडियोकगुंग पैलेस जाने का साहस किया।"

उल्लेखनीय है कि दोनों हस्तियां पोलिश की फिल्म 'बिग सुर' के सेट पर मिलने के बाद एक साल से भी ज्यादा समय से डेटिंग कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kate Bosworth, Kate Bosworth Gets Engaged, Michael Polish, केट बोसवर्थ की सगाई, केट बोसवर्थ, माइकल पोलिश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com