रणबीर और करिश्मा ने करीना-सैफ के साथ सेलिब्रेट किया नया साल.
नई दिल्ली:
हाल ही में माता-पिता बने करीना कपूर और सैफ अली खान ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपने घर में पार्टी दी. पार्टी में करीना की बहन करिश्मा और भाई रणबीर कपूर भी शामिल हुए. करीना काफी खूबसूरत लग रही थीं, वहीं करिश्मा ने हैप्पी न्यू ईयर लिखा हुआ फंकी चश्मा पहना हुआ था. उन्होंने रणबीर के साथ जमकर तस्वीरें लीं और सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं.
करीना और सैफ के बेटे तैमूर का जन्म 20 दिसंबर को हुआ था, बेटे के जन्म के चार दिन के बाद ही क्रिसमस ईव पर दोनों ने जमकर पार्टी की. तैमूर दोनो की पहली संतान है. दोनों साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे और वे 'ओमकारा', 'एजेंट विनोद' और 'कुर्बान' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
करीना की पार्टी में अभिनेत्री दिया मिर्जा भी शामिल हुईं जिन्हें कार से उतरते देखा गया.
करीना कपूर और सैफ अली खान की मुलाकात साल 2008 में फिल्म 'टशन' के सेट पर हुई थी. करीना की आखिरी फिल्म 'उड़ता पंजाब' थी और जल्द ही वह रिया कपूर की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' पर काम शुरू करने वाली हैं. वहीं सैफ की अगली फिल्म विशाल भारद्वाज की 'रंगून' होगी जिसमें कंगना रनौत और शाहिद कपूर भी नजर आएंगे.
करीना और सैफ के बेटे तैमूर का जन्म 20 दिसंबर को हुआ था, बेटे के जन्म के चार दिन के बाद ही क्रिसमस ईव पर दोनों ने जमकर पार्टी की. तैमूर दोनो की पहली संतान है. दोनों साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे और वे 'ओमकारा', 'एजेंट विनोद' और 'कुर्बान' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
करीना की पार्टी में अभिनेत्री दिया मिर्जा भी शामिल हुईं जिन्हें कार से उतरते देखा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
करीना कपूर, सैफ अली खान, करीना सैफ, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, Kareena Kapoor, Saif Ali Khan, Kareena Saif, Karishma Kapoor, Ranbir Kapoor